वायट और बैलर के बीच मुकाबले की पहली समस्या यह थी की वायट के डेब्यू के समय उनके प्रोमोज काफी प्रभावशाली लगते थे लेकिन अब वे रिपेटेटिवे लगते हैं। दूसरी समस्या यह थी कि यह मुकाबला फैंस के लिए ड्रीम मुकाबला साबित हो सकता था पर हुआ नहीं। इस हफ्ते बैलर डीमन के रूप में नहीं बल्कि जैकेट पहले हुए साधारण आदमी के तौर पर सामने आये। यह प्रभाव कहीं से डरावना नहीं था और वास्तव में तो यह थोड़ा कॉमिकल ही लगा। दर्शकों ने इसमें ज्यादा रूचि नहीं ली और इसने शो को प्रभावी बनाने में कोई मदद नहीं दी। यदि बैलर को एक सुपरनैचरल पावर के रूप में दिखाना है तो उन्हें अपने डार्क साइड को ज्यादा महत्त्व देना होगा और पे पर व्यू इवेंट से पहले रॉ पर एक डीमन किंग के रूप में ही स्थापित होना होगा। ध्यान रखिये लोगों ने कोई डीमन अवतार नहीं देखा है।