अगर जॉर्डन को कर्ट एंगल के बेटे के तौर पर बढ़ावा देना ही है तो उनको वास्तव में अपने माइक गेम को और आगे ले जाना होगा। इसे इतना बेहतर करना होगा जितने कि वे रिंग में हैं। लेकिन इस बार के प्रोमो में ऐसा कुछ नहीं लगा। यहाँ तक कि मिज़ जैसा रैसलर भी इस सेगमेंट को संभाल नहीं पाया क्योंकि जॉर्डन नर्वस दिख रहे थे और ऐसी स्थिति में लग रहे थे जिसमें वे सहज महसूस नहीं कर रहे थे। जॉर्डन के पास बहुत आगे जाने का एक सुनहरा मौका है और इसके लिए उन्हें इन प्रोमोज में और बेहतर करना होगा।
Edited by Staff Editor