इलायास ने भले ही अपने नाम के आखिरी शब्द को छोड़ दिया है लेकिन वो NXT की तुलना में अब रॉ के रोस्टर पर ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं। अब जबकि रॉ के कई सैगमेंट में सन्नाटा रहता है, इलायास को दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। वो शायद रिंग में सिजेरो जैसे नहीं हैं लेकिन निश्चित रूप से अच्छे हैं। इस हफ्ते कालिस्टो के ऊपर उन्हें मिली जीत को देखना सभी के लिए अच्छा रहा। कंपनी में इस रैसलर का भविष्य वास्तव में अच्छा है। लेखक - रिजु दासगुप्ता, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor