इस साल का रैसलमेनिया जितना सफल हुआ, उसकी उम्मीद शायद ही किसी को थी, लेकिन इस हफ्ते की रॉ का एपिसोड भी शानदार था। इस शो के बारे में इतना लिखा जा सकता है कि एक आर्टिकल में शायद पूरा ही ना आए। हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी फैंस के लिए इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातें।
अच्छी बात,
1- डीमन किंग की वापसी
केविन ओवंस और समाओ ने क्रिस जैरिको के ऊपर हमला कर दिया था, जिसके बाद रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने सैथ रॉलिंस को इस बात की गेरेंटी दी कि उन्हें एक पार्टनर जरूर मिलेगा। उनका पार्टनर और कोई नहीं बल्कि पहले यूनिवर्सल चैम्पियन फिन बैलर थे।
इस बात की उम्मीद सबको थी, क्योंकि बैलर काफी समय से लाइव इवेंट का हिस्सा थे और कंपनी को नए बेबीफेस की जरूरत थी। रॉलिंस में अब पहले वाली बात नहीं रही।
बैलर खुद को उस किरदार में ढाल कर रॉ के नए बेबीफेस बन सकते हैं।