अच्छी बात,
Ad
2- NXT से कॉल अप
WWE में हमेशा ही टैग टीम रैसलिंग को दरकिनार किया गया हौ, लेकिन रिवाइवल के आने से कुछ चीजें बदलती हुई नज़र आ रही है। टॉप गाए अब रॉ में हैं और फ्यूचर में वो न्यू डे के साथ फिउड में आ सकते हैं। इससे न्यू डे को काफी काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर काफी काबिल टैग टीम है। बस उम्मीद कर सकते है कि विंस मैकमैहन उन्हें वहीं बुकिंग दे, जैसी उन्हें NXT में मिलती थी।
Edited by Staff Editor