WWE Raw, 3 अक्टूबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

best-1-great-womens-match-1475551535-800

हफ्ते दर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव ने मंडे नाइट रॉ को रेटिंग और शो के हिसाब से मात दी है। इस हफ्ते भी सबकी नज़रें मंडे नाइट रॉ पर थी कि वो वापसी कर पाएंगे या नहीं। इस हफ्ते की रॉ इतनी शानदार भी नहीं थी, लेकिन फिर भी शो में इतना कुछ था कि दर्शक इससे जुड़े रह सके। इस हफ्ते की रॉ लाइव आई स्टेपल्स सेंटर, लॉस एंजेलिस से। आइये नज़र डालते है इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातों पर । अच्छी बातें 1- मेन इवेंट आखिरकार WWE ने एक सही मेन इवेंट मैच रख ही दिया। यह रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच हुए स्टील केज मैच की तरह फालतू का मैच नहीं था, इस बार शो के मेन इवेंट में हुआ WWE विमेन्स चैंपियंस के लिए मैच, जिसमें दोनों ही डीवाज़ ने ब्रैंड को ऊपर उठाने के लिए पूरी जान लगा दी। इस बीच बेली और डैना ब्रूक ने भी अपना किरदार अच्छे से निभाया। यह एक शानदार मैच था और मैच में कुछ हैरान करने वाले मूव्स का भी इस्तेमाल हुए। अंत में जिस तरह शार्लेट चैंपियनशिप के लिए रो रही थी, वो पल शायद ही कोई भूल पाएगा। 2- जेरिको का जलवा best-2-jeri-ko-ad02fc9ad03189384cd4ffd197662abe-1475551828-800 केविन ओवंस और क्रिस जेरिको इस समय मंडे नाइट रॉ के अनमोल रत्न है। इस हफ्ते उन्होंने न्यू डे के सामने एक शानदार शो दिखाया और उन दोनों टीमों के बीच जो मुक़ाबला हुआ, फैंस ने उसे पसंद भी किया। जिस मैच में रोमन रेंस ना हो, उस मैच में हील को बेबीफेस से ज्यादा समर्थन मिला हो? वहाँ पर क्राउड़ यह कहते हुए नज़र आए हेल इन ए सैल में जेरिको VS ओवंस के नारे लगाते नज़र आए। अफवाहों की माने तो कंपनी का इसमें काफी अहम रोल होगा। हम तो कह ही सकते है जेरिको कभी रिटायर मत होना। 3- नई टैग टीम best-3-sheamus_cesaro-223a5d78ecf2c9b5e58b340eaf85c60d-1475552093-800 सिजेरो और शेमस दोनों ही बेस्ट वर्कर है और उन्होंने फैंस को 7 शानदार मैच का गवाह बनाया। उन्होंने उस सीरीज में अपनी पूरी जान फूँक दी। किसी ने सिजेरो को शेमस का इस्तेमाल करते हुए DDT देते देखा? शुरुआत अच्छी है, देखते है यह कैसी आगे बढ़ती है। 4- क्रूजवेट डिवीजन best-4-cruiserweights-1475552297-800 पिछले हफ्ते क्राउड़ ने सीएम पंक और रैंडी सेवेज़ के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया था। इस बार उन्होंने दोनों ही फाइटर्स को पूरी इज्ज़त दी। ऐसा लग रहा है कि ब्राइन केंद्रिक को अगले पे-पर-व्यू में टीजे पर्किन्स के खिलाफ टाइटल के लिए मौका जरूर मिलेगा। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि क्राउड़ इस स्टोरीलाइव को पूरी इज्ज़त दे रही है। 5- मॉन्स्टर स्टोरीलाइन best-5-braun-strowman-1475552542-800 चेज़ सिल्वर जब रिंग में अपने सपने को पूरा करने उतरे, तो उनके दिमाग में यही बात होगी की मोंस्टर उनका हाल करेगा। मोंस्टर ने ना सिर्फ उन्हें डोमिनेट किया, बल्कि उन्होंने मिक फोली से एक अच्छे मैच की डिमांड भी की। अब लग रहा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन असली मोंस्टर बनने की रह पर चल दिए है। बुरी बातें 1- सेमी जेन के लिए कोई स्टोरी नहीं worst-1-sami-zayn-1475552885-800 (1) सेमी जेन इस साल मैच ऑफ द ईयर जीतने के लिए लगभग दो मैच में शामिल रहे है और हमेशा की तरह वो इतने बड़े जाइंट नहीं है इसलिए उन्हें इस रोस्टर में जगह नहीं दी गई। उन्होंने टाइटस ओ नील को हराया, लेकिन इस मैच का क्या मतलब था। क्लब के साथ भी यही बात है, वो अपने विरोधी को बिना स्टोरीलाइन के हराये जा रहे है। 2- विज्ञापन advertisements-1475553247-800 तीन घंटे का शो देखना वैसे ही चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन तीन घंटे की रैसलिंग में अगर एक मैच में 2-3 एड आ जाए, तो सारा ध्यान ही हट जाता है। हम यही सोचते है WWE इसके बारे में जरूर सोचेगी, क्योंकि इससे टीवी दर्शक ऊब रहे है। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications