केविन ओवंस और क्रिस जेरिको इस समय मंडे नाइट रॉ के अनमोल रत्न है। इस हफ्ते उन्होंने न्यू डे के सामने एक शानदार शो दिखाया और उन दोनों टीमों के बीच जो मुक़ाबला हुआ, फैंस ने उसे पसंद भी किया। जिस मैच में रोमन रेंस ना हो, उस मैच में हील को बेबीफेस से ज्यादा समर्थन मिला हो? वहाँ पर क्राउड़ यह कहते हुए नज़र आए हेल इन ए सैल में जेरिको VS ओवंस के नारे लगाते नज़र आए। अफवाहों की माने तो कंपनी का इसमें काफी अहम रोल होगा। हम तो कह ही सकते है जेरिको कभी रिटायर मत होना।
Edited by Staff Editor