चेज़ सिल्वर जब रिंग में अपने सपने को पूरा करने उतरे, तो उनके दिमाग में यही बात होगी की मोंस्टर उनका हाल करेगा। मोंस्टर ने ना सिर्फ उन्हें डोमिनेट किया, बल्कि उन्होंने मिक फोली से एक अच्छे मैच की डिमांड भी की। अब लग रहा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन असली मोंस्टर बनने की रह पर चल दिए है।
Edited by Staff Editor