#1 बुरी बात: हद से ज्यादा पिटाई हुई
Ad
फिन बैलर जब NXT से मुख्य रोस्टर में आएं थे तब उनसे काफी उम्मीदें थी और ऐसा लग रहा था कि उन्हें रोकना आसान काम नहीं होगा। लेकिन समय के साथ उनका किरदार फीका पड़ गया है और कहीं न कहीं बैलर भीड़ में खो गए हैं। उनमें अब पहले जैसी बात नहीं रही।
अभी भी जब बैलर की एंट्री होती है तो दर्शक उनका जमकर समर्थन करते हैं। हम जल्द से जल्द उन्हें अच्छे मैचेस का हिस्सा बनते देखना पसंद करेंगे। यहां पर बो डलास के हाथों मार खाने की जगह बैलर को डलास पर हावी होना चाहिए था।
बैलर को और ज्यादा दमदार दिखना चाहिए और इसलिए उन्हें मजबूत बुकिंग की सख्त जरूरत है।
Edited by Staff Editor