#2 अच्छी बात: वापस ब्रॉन स्ट्रोमैन का लम्हा
Ad
सालों बाद जब हम ब्रॉन स्ट्रोमैन के दमदार दौर की बात करेंगे तो हमसे कोई उनके किसी एक घटना का जिक्र नहीं बल्कि कई सारे लम्हों का जिक्र करेंगे।
इस हफ्ते स्ट्रोमैन और इलायस के बीच हुआ गिटार सैगमेंट बेहतरीन था। ये इसलिए खास था क्योंकि इसके पहले हमने बाकी कई रैसलर्स पर गिटार टूटते देखा था। लेकिन स्ट्रोमैन सबसे अलग साबित हुए और इस हफ्ते वापस रॉ पर दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वहीं हमे इलायस की भी तारीफ करनी पड़ेगी जो हफ्ते दर हफ्ते अपना स्तर बढ़ाते जा रहे हैं।
Edited by Staff Editor