#2 बुरी बात: एक मॉन्स्टर को खत्म करना
Ad
WWE में हम स्टोरीलाइन को बेहद पसंद करते हैं लेकिन क्या नाया जैक्स ये स्टोरी कहने के लिए सही व्यक्ति हैं? यहां पर हमें नाया जैक्स और एंजो अमोरे के बीच लव एंगल देखने मिला और इसलिए हम हील टर्न की उम्मीर कर रहे हैं। यहां हमे मॉन्स्टर हील देखने मिल सकता है।
WWE में हमने कई मॉन्स्टर हील को कॉमेडी करते देखा है जिनका स्तर एक बार गिर गया तो दोबारा उठ नहीं पाता। नाया जैक्स को कभी NXT की तुलना में मुख्य रोस्टर पर मौका नहीं मिला। कॉमेडी बुरी बात नहीं है लेकिन कई बार खराब जोक्स बुरा असर डाल सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं WWE नाया जैक्स के साथ अच्छी बुकिंग करे।
Edited by Staff Editor