WWE Raw, 4 जून 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

WWE के लिए मई का महीना ज्यादा अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से WWE को जून के महीने से काफी उम्मीदें थी और इस महीने का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा।

Ad

इस हफ्ते हुए रॉ में मनी इन द बैंक को लेकर बिल्ड अप देखा गया। शो में कुछ खास लम्हे थे लेकिन फिर भी शो औसत रहा। तीन घंटे तक चला ये शो मिला जुला रहा। ये रही इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें।

#1 अच्छी बात: बैरन कॉर्बिन का नया अवतार

पिछले साल मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीत बैरन कॉर्बिन बड़े पुश की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया। उन्हें रॉ का कॉन्स्टेबल बने देख अच्छा लगा और इससे अब शो में थोड़ा ड्रामा और बढ़ेगा।

तीन घंटे की रैसलिंग लगातार देखना थोड़ा बोर कर सकती है और इसलिए इसमें कॉर्बिन और एंगल की नोकझोंक दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखेगी। जिस तरह से एंगल की इच्छा के विरुद्ध कॉर्बिन ने महिलाओं के सिक्स विमेंस टैग टीम मैच का नतीजा बदलवाया वो देखकर अच्छा लगा।

#1 बुरी बात: रोंडा राउजी की कमेंट्री

हम अक्सर डेविड ओटुंगा की कमेंट्री की बुराई करते हैं लेकिन इस हफ्ते जब रोंडा राउज़ी ये काम करने आईं तो हमें पता चला कि ओटुंगा कितना अच्छा काम करते हैं।

रोंडा राउज़ी ने बिल्कुल मशीनों की तरह बात करते हुए कमेंट्री की। उन्हें कमेंट्री करते देख उन्हें बने मजबूत किरदार पर पानी फिर गया। उम्मीद है कि आगे वो ऐसा करने न आएं।

#2 अच्छी बात: नंबर 1 कंटेंडर्स

अक्सर देखा गया है कि WWE किसी खास लम्हें का सही इस्तेमाल करने से चूक जाती है। इसका एक उदहारण है जब WWE ने रुसेव और एडेन इंग्लिश को टैग टीम चैंपियन नहीं बनाया जब वो सबसे ज्यादा लोकप्रिय थे। लेकिन शुक्र है कि वो B टीम को पुश कर रहे हैं।

एक्सेल और डैलस ने टैग टीम बैटल रॉयल में जीत दर्ज की और अब उनका सामना मैट हार्डी और ब्रे वायट से होगा। दोनों टीम के बीच होने वाली भिड़ंत काफी रोमांचक होगी।

#2 बुरी बात: बॉबी लैश्ले का प्रोग्राम

सैमी जेन अपने ओर से जितना हो रहा है उतना कर के इस शो को दिलचस्प बनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कहीं न कहीं WWE ने लैश्ले के किरदार को काफी बोरिंग बना दिया है।

लैश्ले को चुप चाप रहकर केवल हड्डियां तोड़ने का काम करना चाहिए था लेकिन इसके उलट वो सैमी जेन के साथ जुबानी जंग में उलझ गए। यहां उन्हें अपनी 'बहन' और 'इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़कर बात करनी चाहिए थी। लैश्ले की इस अंदाज में बुकिंग बेहद निराशाजनक है।

#3 अच्छी बात: मनोरंजक लम्हें

सभी बुकिंग और खराब राइटिंग को ध्यान में रखते हुए इस बात को नज़रअंदाज़ नही जा सकता कि रैसलर्स ने यहां अपना 100% दिया। फिन बैलर ने इस हफ्ते एक खतरनाक कूप डे ग्रेस का इस्तेमाल किया। हालांकि ऐसा करने वाले वो कल की रात एकमात्र स्टार नहीं थे। स्ट्रोमैन ने अपने हाथों से लैडर तोड़ दिया और उनका ये कारनामा देख इंटरनेट पर वो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

#3 बुरी बात: ऑथर्स ऑफ पेन कहाँ है?

कभी-कभी ऐसा लगता है WWE रैसलमेनिया के बाद ढ़ेर सारे रैसलर्स को एकसाथ ले आती है। उन्हें मुख्य रोस्टर में लेकर आने के बाद भी उनके लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं होता। टैग टीम बैटल रॉयल में ऑथर्स ऑफ पेन की गैरमौजूदगी की क्या वजह हो सकती है? B टीम के हाथों वो हार न झेले इसलिए ये बुकिंग की गई थी लेकिन हम ज्यादा देर उन्हें टीवी से दूर नहीं देख सकते।

#4 अच्छी और बुरी बात: ज़िगलर और मैकइंटायर का बाहर जाना

पिछले एक दशक से डॉल्फ ज़िगलर WWE के सबसे अच्छे परफ़ॉर्मर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनका प्रदर्शन का स्तर काफी गिरा है। इसी वजह से जब उन्हें मैकइंटायर के साथ बुक किया गया तब बेहद हैरानी हुई।

ज़िगलर के एलिमिनेट होने के बाद अब शायद ऐसा लगता है कि दोनों के बीच दरार पड़ेगी और जल्द ही दोनो अलग होंगे। इसके बाद मैकइंटायर सिंगल्स करियर की ओर बढ़ेंगे।

लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications