#2 अच्छी बात: नंबर 1 कंटेंडर्स
अक्सर देखा गया है कि WWE किसी खास लम्हें का सही इस्तेमाल करने से चूक जाती है। इसका एक उदहारण है जब WWE ने रुसेव और एडेन इंग्लिश को टैग टीम चैंपियन नहीं बनाया जब वो सबसे ज्यादा लोकप्रिय थे। लेकिन शुक्र है कि वो B टीम को पुश कर रहे हैं।
एक्सेल और डैलस ने टैग टीम बैटल रॉयल में जीत दर्ज की और अब उनका सामना मैट हार्डी और ब्रे वायट से होगा। दोनों टीम के बीच होने वाली भिड़ंत काफी रोमांचक होगी।
Edited by Staff Editor