#2 बुरी बात: बॉबी लैश्ले का प्रोग्राम
सैमी जेन अपने ओर से जितना हो रहा है उतना कर के इस शो को दिलचस्प बनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कहीं न कहीं WWE ने लैश्ले के किरदार को काफी बोरिंग बना दिया है।
लैश्ले को चुप चाप रहकर केवल हड्डियां तोड़ने का काम करना चाहिए था लेकिन इसके उलट वो सैमी जेन के साथ जुबानी जंग में उलझ गए। यहां उन्हें अपनी 'बहन' और 'इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़कर बात करनी चाहिए थी। लैश्ले की इस अंदाज में बुकिंग बेहद निराशाजनक है।
Edited by Staff Editor