#3 बुरी बात: ऑथर्स ऑफ पेन कहाँ है?
कभी-कभी ऐसा लगता है WWE रैसलमेनिया के बाद ढ़ेर सारे रैसलर्स को एकसाथ ले आती है। उन्हें मुख्य रोस्टर में लेकर आने के बाद भी उनके लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं होता। टैग टीम बैटल रॉयल में ऑथर्स ऑफ पेन की गैरमौजूदगी की क्या वजह हो सकती है? B टीम के हाथों वो हार न झेले इसलिए ये बुकिंग की गई थी लेकिन हम ज्यादा देर उन्हें टीवी से दूर नहीं देख सकते।
Edited by Staff Editor