हाल ही में हुए शोज़ में रॉ 25 की रेटिंग्स सबसे ज्यादा थी। इस शो को फैंस ने खूब सराहा था। इसके बाद रॉयल रंबल का शो भी काफी शानदार था, लेकिन इसके बाद हुई रॉ बहुत निराशाजनक रहा है। रॉ के इस हफ्ते के शो में वह मोमेंटम नहीं देखने को मिला जो पिछले तीन हफ्तों से चला आ रहा था। हम वाकई रॉ के इस एपिसोड से निराश हैं।
हालांकि शो पर कुछ अच्छी बातें भी थी। हर हफ्ते की तरह हम इस हफ्ते भी रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें लेकर आएं हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं इस हफ्तें रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातों पर।
अच्छी बात: साशा बैंक्स और बेली का आमना-सामना
"I know I can beat YOU, and if YOU'RE good enough to defeat @WWEAsuka, SO AM I!" - @itsBayleyWWE to @SashaBanksWWE #RAW pic.twitter.com/3NmikoeFRz
— WWE (@WWE) February 6, 2018
Advertisement
1 / 7
NEXT
Published 07 Feb 2018, 15:26 IST