बुरी बात: असुका के लिए फैसला
Ad

Ad
रॉ के इस एपिसोड पर एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले एलिमिनेशन चेम्बर मैच के लिए बैली, मैंडी रोज, सोन्या डेविल, मिकी जेम्स और साशा बैंक्स के नाम का एलान हो चुका है। पिछले हफ्ते हमने देखा था कि असुका के मन में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए कोई प्लान नहीं है। इस हफ्ते कर्ट एंगल ने नाया जैक्स के साथ उनका एक मैच एलिमिनेशन चेम्बर पीपीवी पर तय कर दिया है। इस मैच में जिसकी जीत होगी वह रैसलमेनिया 34 पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेगा। हालांकि इन सब चीजों के बीच ऐसा लगता है कि असुका कभी अपने लिए फैसला नहीं करती हैं।
Edited by Staff Editor