हाल ही में हुए शोज़ में रॉ 25 की रेटिंग्स सबसे ज्यादा थी। इस शो को फैंस ने खूब सराहा था। इसके बाद रॉयल रंबल का शो भी काफी शानदार था, लेकिन इसके बाद हुई रॉ बहुत निराशाजनक रहा है। रॉ के इस हफ्ते के शो में वह मोमेंटम नहीं देखने को मिला जो पिछले तीन हफ्तों से चला आ रहा था। हम वाकई रॉ के इस एपिसोड से निराश हैं। हालांकि शो पर कुछ अच्छी बातें भी थी। हर हफ्ते की तरह हम इस हफ्ते भी रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें लेकर आएं हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं इस हफ्तें रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातों पर। अच्छी बात: साशा बैंक्स और बेली का आमना-सामना जैसा कि हम जानते हैं कि साशा बैंक्स को अब तक रोस्टर पर बड़ी ही शानदार तरीके से बुक किया गया है, लेकिन वह हर समय एक ही स्थिति में नहीं रहती हैं, खासकर जब वह शार्लेट फ्लेयर से फिउड में शामिल होती है। यही हाल बेली का भी है हालांकि वह अभी द बॉस से पीछे हैं। रॉ के इस एपिसोड में एक बैकस्टेज सेगमेंट के दौरान साशा बैंक्स और बेली नज़र आईं। इस सेगमेंट के बाद हम उम्मीद कर सकते हैं कि इन दोनों सुपरस्टार में कोई एक जल्द ही हील के रुप में नज़र आ सकती हैं। हमारे ख्याल से साशा बैंक्स हील बन सकती हैं वहीं दूसरी ओर अगर किसी ने NXT में बेली को देखा है तो वह जानते होंगे कि बेली कितनी शानदार हील थी। "I know I can beat YOU, and if YOU'RE good enough to defeat @WWEAsuka, SO AM I!" - @itsBayleyWWE to @SashaBanksWWE #RAW pic.twitter.com/3NmikoeFRz — WWE (@WWE) February 6, 2018