इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ लाइव थी फ्रैंक एर्विन सेंटर, ऑस्टिन, टेक्सस से। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रॉ ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है और हर मामले में वो एक के बाद एक बेहतरीन शो डिलीवर कर रहे है। शो का कंटेन्ट हो, टाइमिंग हो, फिलर हो या फिर मेन इवेंट रॉ ने पहले से बहुत सुधार किया है। दर्शकों को भी रॉ काफी एंटरटेन कर रहा हैं । आज के एपिसोड में भी कुछ वैसा ही देखने को मिला। शानदार स्टोरी लाइन और रोडब्लॉक पे-पर-व्यू का शानदार बिल्ड अप। आज के शो में कई पल ऐसे थे, जिन्होंने काफी प्रभवित किया, को कुछ सेगमेंट्स ने कुछ हद तक निराश किया। इस लिस्ट में हम रॉ के उन्हीं पलों पर नज़र डालेंगे। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात 1- अलग कंटेन्ट
इस बात में कोई शक नहीं है कि साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर दोनों ही मौजूदा समय में विमेन्स रैसलिंग में इतिहास बनाती जा रही है। दिक्कत बस एक बात की है कि वो यह काम हफ्ते दर हफ्ते कर रही है और ऐसा लगता है इसकी सारी ज़िम्मेदारी इन दोनों के ऊपर ही है। रोडब्लॉक पीपीवी में साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के बीच आइरन मैच बुक किया है, जोकि विमेन्स रैसलिंग के इतिहास में ऐसा पहला मैच होगा। क्यों न चीजों को थोड़ा मिक्स कर दिया जाए? क्यों बीच में बेली या नया जैक्स को लाया जाए? बेली जैसी टैलेंटिड स्टार को एलिशा फॉक्स जैसी सुपरस्टार के खिलाफ वेस्ट करना चाहिए? यहाँ तक कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक भी एक दूसरे के खिलाफ हर एक पे-पर-व्यू में नहीं रैसल करते थे। अच्छी बात 2- जैक गैलगर का डैब्यू क्रूजवेट क्लासिक में जो हार्ड हीटिंग एक्शन होता था और अगर कोई सोचे कि वही एक्शन हमें रॉ में भी देखने को मिलेगा, लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और फैंस को इससे काफी निराशा हाथ लगी। अगर फैंस हाई फ्लाइंग एक्शन को मिस कर रहे है, तो इसके पीछे है कि डिवीजन इस समय एक सुपरस्टार को मिस कर रहा है। जैक गैलगर के पास अनोखा लुक और स्टाइल है। पूरे रोस्टर में उनके जैसा कोई और दूसरा नहीं है। यह बस समय की बात है कि जब वो अपनी लय हासिल कर लें और एक बार वो अपनी लय में आ गए तो क्रूजवेट डिवीजन को ऊंचाई पर जाने से कोई नहीं रौक सकता। क्रूजवेट डिवीजन की सफलता अब जैक गैलगर के ऊपर है। बुरी बात 2- टसल इन टेक्सस कुछ हफ्तों पहले मार्क हेनरी और टाइट्स ओ नील के बीच हुए बहस हुई थी और उम्मीद के मुताबिक उसके परिणाम स्वरूप हमें इन दोनों के बीच मैच देखना पडा। इन दोनों जॉबर के मैच के आगे हमें गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच लंबा लगा। इस मैच को कराने का कोई उपयुक्त कारण नहीं था, हालांकि लोकल हीरो मार्क हेनरी को अपने होमटाउन में चमकने का मौका मिला। हमें यह दुख था कि मार्क हेनरी युवा टैलंट को ऊपर नहीं ला रहे है, लेकिन उनके खिलाफ टाइटस ओ नील थे, तो मैच के नतीजे का क्या फर्क पड़ता है। अच्छी बात 3- शानदार यूनाइटेड स्टेट्स मैच आप इस बुकिंग के बारे में कुछ भी कहे, रोमन रेंस अगर खुद भी चाहे तो वो भी वो बेकार मैच नहीं लड़ सकते है। आज भी उन्होंने क्रिस जेरिको के खिलाफ एक शानदार मैच लड़ा। मैच में कई बार फैंस को तारीफ करते देखा गया। जेरिको और रेंस ने एक यादगार मैच फैंस को याद रखने के लिए लड़ा। सेमी जेन और केविन ओवंस के बीच भी एक अच्छा मैच हुआ, फिर भी इस मैच का कोई और विकल्प नहीं है। मैच में टाइटल भी बदल सकता था, लेकिन इस स्टेज पर ऐसा मुमकिन नहीं था। बुरी बात 3- रिकॉर्ड के लिए टैलंट को वेस्ट करना द न्यू डे एक शानदार टैग टीम बनकर उभरे है, लेकिन हफ्ते दर हफ्ते वो रोस्टर की हर एक टीम को कमजोर बना रही है, जिसे देखना काफी बोरिंग है। WWE टैग टीम टाइटल के लिए हर हफ्ते नए चैलेंजर ला रही है, लेकिन यह सिर्फ समय की बरबादी है। हम उम्मीद करते है कि वो जल्द ही डिमोलुशन का रिकॉर्ड तोड़े, ताकि यह टाइटल आगे बढ़ सके। इस शो को हम 10 में से 7. 5 अंक देंगे। लेखक- रिजुदासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता