इस बात में कोई शक नहीं है कि साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर दोनों ही मौजूदा समय में विमेन्स रैसलिंग में इतिहास बनाती जा रही है। दिक्कत बस एक बात की है कि वो यह काम हफ्ते दर हफ्ते कर रही है और ऐसा लगता है इसकी सारी ज़िम्मेदारी इन दोनों के ऊपर ही है। रोडब्लॉक पीपीवी में साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के बीच आइरन मैच बुक किया है, जोकि विमेन्स रैसलिंग के इतिहास में ऐसा पहला मैच होगा। क्यों न चीजों को थोड़ा मिक्स कर दिया जाए? क्यों बीच में बेली या नया जैक्स को लाया जाए? बेली जैसी टैलेंटिड स्टार को एलिशा फॉक्स जैसी सुपरस्टार के खिलाफ वेस्ट करना चाहिए? यहाँ तक कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक भी एक दूसरे के खिलाफ हर एक पे-पर-व्यू में नहीं रैसल करते थे।
Edited by Staff Editor