क्रूजवेट क्लासिक में जो हार्ड हीटिंग एक्शन होता था और अगर कोई सोचे कि वही एक्शन हमें रॉ में भी देखने को मिलेगा, लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और फैंस को इससे काफी निराशा हाथ लगी। अगर फैंस हाई फ्लाइंग एक्शन को मिस कर रहे है, तो इसके पीछे है कि डिवीजन इस समय एक सुपरस्टार को मिस कर रहा है। जैक गैलगर के पास अनोखा लुक और स्टाइल है। पूरे रोस्टर में उनके जैसा कोई और दूसरा नहीं है। यह बस समय की बात है कि जब वो अपनी लय हासिल कर लें और एक बार वो अपनी लय में आ गए तो क्रूजवेट डिवीजन को ऊंचाई पर जाने से कोई नहीं रौक सकता। क्रूजवेट डिवीजन की सफलता अब जैक गैलगर के ऊपर है।
Edited by Staff Editor