कुछ हफ्तों पहले मार्क हेनरी और टाइट्स ओ नील के बीच हुए बहस हुई थी और उम्मीद के मुताबिक उसके परिणाम स्वरूप हमें इन दोनों के बीच मैच देखना पडा। इन दोनों जॉबर के मैच के आगे हमें गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच लंबा लगा। इस मैच को कराने का कोई उपयुक्त कारण नहीं था, हालांकि लोकल हीरो मार्क हेनरी को अपने होमटाउन में चमकने का मौका मिला। हमें यह दुख था कि मार्क हेनरी युवा टैलंट को ऊपर नहीं ला रहे है, लेकिन उनके खिलाफ टाइटस ओ नील थे, तो मैच के नतीजे का क्या फर्क पड़ता है।
Edited by Staff Editor