द न्यू डे एक शानदार टैग टीम बनकर उभरे है, लेकिन हफ्ते दर हफ्ते वो रोस्टर की हर एक टीम को कमजोर बना रही है, जिसे देखना काफी बोरिंग है। WWE टैग टीम टाइटल के लिए हर हफ्ते नए चैलेंजर ला रही है, लेकिन यह सिर्फ समय की बरबादी है। हम उम्मीद करते है कि वो जल्द ही डिमोलुशन का रिकॉर्ड तोड़े, ताकि यह टाइटल आगे बढ़ सके। इस शो को हम 10 में से 7. 5 अंक देंगे। लेखक- रिजुदासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor