WWE Raw, 5 जून 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

raw-best-triggering-the-best-2-1496719586-800

पिछले काफी समय से रॉ की रेटिंग लगातार गिर रही है, लेकिन यह चीज काफी हैरान करने वाली है क्योंकि शो में रैसलिंग हफ्ते दर हफ्ते अच्छी ही हो रही है। बुकिंग के हिसाब से इस हफ्ते शानदार बदलाव देखने को मिलें। इस हफ्ते बहुत से ऐसी चीजें हुई है जिससे फैंस का ध्यान शो की तरफ बना रहे। हालांकि इस हफ्ते सब कुछ सही नहीं था। इस लिस्ट में इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालेंगे।


अच्छी बात,

1- बिग फाइट

समोआ जो का एक्सट्रीम रूल्स में जीतने से बिजनेस को काफी फायदा हुआ। रैसलिंग फैंस के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं होगी कि उन्हें दो हैवीवेट को एक दूसरे से लड़ते हुए देखने का मौका मिलेगा। लैसनर और जो फैंस को वो मैच दे सकते हैं जो वो चाहते हैं। इस हफ्ते उस सागा का पहला चैप्टर देखने को मिला, जब पॉल हेमन ने जबरदस्त प्रोमो दिया, लेकिन जो ने उन्हें कोकिना क्लच देकर अपना पलड़ा भारी किया। ब्रॉक लैसनर ने काफी समय से कोई अच्छा मैच नहीं दिया है और इस मैच की बदौलत वो फैंस की इच्छा को पूरी कर सकते हैं ।

बुरी बात,

1- जो को जीतने के लिए बाहरी मदद की जरूरत

raw-worst-joe-needed-help-to-win-1496720105-800

सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच एक शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला, लेकिन उस मैच में बस एक दिक्कत थी और वो थी एक समय ऐसा लग रहा था कि रॉलिंस मैच जीत गए हैं। हालांकि उस वक़्त ब्रे वायट ने आकर आर्किटेक्ट का ध्यान भटकाया, जिसके बाद जो ने रॉलिंस को कोकिना क्लच दिया और मैच अपने नाम किया। अब सवाल उठा है कि अगर समोआ जो अपने दम पर रॉलिंस को हरा नहीं पाए,तो क्या वो लैसनर के लिए सही विकल्प होंगे?

अच्छी बात,

2- कुछ सवालों के जवाब मिलने बाकी

raw-best-mystery-deepens-2-1496720425-800

कर्ट एंगल को क्या मैसेज मिला, जिसकी वजह से उन्हें जल्दी से एरीना में आना पड़ा? उस स्टोरीलाइन में कोरी ग्रेवेस कैसे आते हैं? बिग कैस के ऊपर किसने हमला किया? क्या उसके पीछे रिवाइवल का हाथ है या कंपनी के पास कोई और प्लान है ? इन सबके पीछे बिग शो का हाथ है? अगले हफ्ते में रॉ में बने रहने के लिए यह सवाल काफी अच्छे हैं।

बुरी बात,

2- एक्सट्रीम रूल्स में हारने वाले स्टार्स कहाँ हैं?

extreme-rules-cover-1496720766-800

डीन एम्ब्रोज़ के अलावा एक्सट्रीम रूल्स में हारने वाले स्टार्स इस हफ्ते नज़र नहीं आए। बेली, ऑस्टिन एरीज, हार्डी बॉयज और फिन बैलर जोकि फैटल 5 वे में पिन हुए थे इस एपिसोड में नज़र नहीं आए। इससे बेबीफेस स्टार्स को बड़े स्टार्स का दर्जा नहीं मिल रहा है। यह बात रैंडी ऑर्टन के लिए कही जा रही थी, जो बैकलैश में जिंदर महल से हारने के बाद से स्मैकडाउन में नज़र नहीं आए।

अच्छी बात,

3- आईसी चैम्पियन का सेलिब्रेशन

raw-best-timeless-clock-1496721075-800

मिज अपने आप को एक्टर कहतार हैं और इस हफ्ते उन्होंने अपने प्रदर्शन उस बात को साबित भी किया। डीन एम्ब्रोज़ ने आकर उनकी सेलिब्रेशन को खराब किया और उन्हें अटैक किया। मिज ने पहले मरीस द्वारा दिए गिफ्ट को तोड़ दिया, जिसके बाद मरीस वहाँ से चली गई और उसके बाद एम्ब्रोज़ ने उन्हें डर्टी डीड्स देकर उस सेगमेंट को खत्म किया। एम्ब्रोज़ उस समय कैमरामैन बनकर आए हुए थे और एक बार फिर उन्होंने मिज के साथ शानदार तालमेल का नमूना पेश किया।

बुरी बात,

3- हील vs हील प्रोग्राम

raw-worst-perkins-as-babyface-1496721530-800

क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल अब टीजे पर्किन्स के साथ फिउड में आए गए और रॉ विमेन्स चैम्पियन एलेक्सा ब्लिस इस समय नाया जैक्स के साथ फिउड में आईं। क्या क्राउड़ इन स्टोरी में दिलचस्पी लेंगे, क्योंकि हील vs हील प्रोग्राम के क्या मायने हैं? इसी के साथ क्या जैक्स और पर्किन्स बेबीफेस बनने के लिए तैयार हैं?

अच्छी बात,

4- बिग शो की कॉमिक टाइमिंग

raw-best-hilarious-segment-1496721725-800

बिग शो इस हफ्ते माइक्रोफोन पर शानदार थे। अपने करियर के अंतिम पढ़ाव पर है और यह उनका किरदार दमदार लग रहा है। वो निश्चित ही फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications