पिछले काफी समय से रॉ की रेटिंग लगातार गिर रही है, लेकिन यह चीज काफी हैरान करने वाली है क्योंकि शो में रैसलिंग हफ्ते दर हफ्ते अच्छी ही हो रही है। बुकिंग के हिसाब से इस हफ्ते शानदार बदलाव देखने को मिलें। इस हफ्ते बहुत से ऐसी चीजें हुई है जिससे फैंस का ध्यान शो की तरफ बना रहे। हालांकि इस हफ्ते सब कुछ सही नहीं था। इस लिस्ट में इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालेंगे।
अच्छी बात,
1- बिग फाइट
बुरी बात,
1- जो को जीतने के लिए बाहरी मदद की जरूरत
सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच एक शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला, लेकिन उस मैच में बस एक दिक्कत थी और वो थी एक समय ऐसा लग रहा था कि रॉलिंस मैच जीत गए हैं। हालांकि उस वक़्त ब्रे वायट ने आकर आर्किटेक्ट का ध्यान भटकाया, जिसके बाद जो ने रॉलिंस को कोकिना क्लच दिया और मैच अपने नाम किया। अब सवाल उठा है कि अगर समोआ जो अपने दम पर रॉलिंस को हरा नहीं पाए,तो क्या वो लैसनर के लिए सही विकल्प होंगे?
अच्छी बात,
2- कुछ सवालों के जवाब मिलने बाकी
कर्ट एंगल को क्या मैसेज मिला, जिसकी वजह से उन्हें जल्दी से एरीना में आना पड़ा? उस स्टोरीलाइन में कोरी ग्रेवेस कैसे आते हैं? बिग कैस के ऊपर किसने हमला किया? क्या उसके पीछे रिवाइवल का हाथ है या कंपनी के पास कोई और प्लान है ? इन सबके पीछे बिग शो का हाथ है? अगले हफ्ते में रॉ में बने रहने के लिए यह सवाल काफी अच्छे हैं।
बुरी बात,
2- एक्सट्रीम रूल्स में हारने वाले स्टार्स कहाँ हैं?
डीन एम्ब्रोज़ के अलावा एक्सट्रीम रूल्स में हारने वाले स्टार्स इस हफ्ते नज़र नहीं आए। बेली, ऑस्टिन एरीज, हार्डी बॉयज और फिन बैलर जोकि फैटल 5 वे में पिन हुए थे इस एपिसोड में नज़र नहीं आए। इससे बेबीफेस स्टार्स को बड़े स्टार्स का दर्जा नहीं मिल रहा है। यह बात रैंडी ऑर्टन के लिए कही जा रही थी, जो बैकलैश में जिंदर महल से हारने के बाद से स्मैकडाउन में नज़र नहीं आए।
अच्छी बात,
3- आईसी चैम्पियन का सेलिब्रेशन
मिज अपने आप को एक्टर कहतार हैं और इस हफ्ते उन्होंने अपने प्रदर्शन उस बात को साबित भी किया। डीन एम्ब्रोज़ ने आकर उनकी सेलिब्रेशन को खराब किया और उन्हें अटैक किया। मिज ने पहले मरीस द्वारा दिए गिफ्ट को तोड़ दिया, जिसके बाद मरीस वहाँ से चली गई और उसके बाद एम्ब्रोज़ ने उन्हें डर्टी डीड्स देकर उस सेगमेंट को खत्म किया। एम्ब्रोज़ उस समय कैमरामैन बनकर आए हुए थे और एक बार फिर उन्होंने मिज के साथ शानदार तालमेल का नमूना पेश किया।
बुरी बात,
3- हील vs हील प्रोग्राम
क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल अब टीजे पर्किन्स के साथ फिउड में आए गए और रॉ विमेन्स चैम्पियन एलेक्सा ब्लिस इस समय नाया जैक्स के साथ फिउड में आईं। क्या क्राउड़ इन स्टोरी में दिलचस्पी लेंगे, क्योंकि हील vs हील प्रोग्राम के क्या मायने हैं? इसी के साथ क्या जैक्स और पर्किन्स बेबीफेस बनने के लिए तैयार हैं?
अच्छी बात,
4- बिग शो की कॉमिक टाइमिंग
बिग शो इस हफ्ते माइक्रोफोन पर शानदार थे। अपने करियर के अंतिम पढ़ाव पर है और यह उनका किरदार दमदार लग रहा है। वो निश्चित ही फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर हैं।