बुरी बात,
1- जो को जीतने के लिए बाहरी मदद की जरूरत
सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच एक शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला, लेकिन उस मैच में बस एक दिक्कत थी और वो थी एक समय ऐसा लग रहा था कि रॉलिंस मैच जीत गए हैं। हालांकि उस वक़्त ब्रे वायट ने आकर आर्किटेक्ट का ध्यान भटकाया, जिसके बाद जो ने रॉलिंस को कोकिना क्लच दिया और मैच अपने नाम किया। अब सवाल उठा है कि अगर समोआ जो अपने दम पर रॉलिंस को हरा नहीं पाए,तो क्या वो लैसनर के लिए सही विकल्प होंगे?
Edited by Staff Editor