बुरी बात,
2- एक्सट्रीम रूल्स में हारने वाले स्टार्स कहाँ हैं?
डीन एम्ब्रोज़ के अलावा एक्सट्रीम रूल्स में हारने वाले स्टार्स इस हफ्ते नज़र नहीं आए। बेली, ऑस्टिन एरीज, हार्डी बॉयज और फिन बैलर जोकि फैटल 5 वे में पिन हुए थे इस एपिसोड में नज़र नहीं आए। इससे बेबीफेस स्टार्स को बड़े स्टार्स का दर्जा नहीं मिल रहा है। यह बात रैंडी ऑर्टन के लिए कही जा रही थी, जो बैकलैश में जिंदर महल से हारने के बाद से स्मैकडाउन में नज़र नहीं आए।
Edited by Staff Editor