इस हफ्ते पोर्टलैंड, ओरेगन में हुए WWE का यह शो काफी मनोरंजक शो रहा हैं। इतना ही नहीं, दो टाइटल मैचो के साथ समोआ जो का मेन रोस्टर पर डैब्यू मैच देखने को मिला। रॉयल रंबल के बाद ये रॉ का दूसरा एपिसोड था। यहां कई बिल्ड अप देखने को मिले। और कई दुश्मनियों ने नया मोड़ ले लिया है। WWE ने इस तीन घंटे के शो में कुछ समय को छोड़ दें तो WWE ने इस को शो को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश की हैं, और यह समान्य शो से एक बेहतर शो था। मंडे नाइट रॉ काफी शानदार रही। इसमें काफी मजेदार बातें सामने आई हैं। रॉयल रंबल 2017 के बाद गोल्डबर्ग इस शो में नज़र आए। बहुत दिनों से ये अफवाहें आ रही थी कि फास्टलेन में केविन ओवंस का मुकाबला गोल्डबर्ग से होगा। रॉ के एपिसोड में फास्टलेन के लिए कई मैचों की घोषणा हुई। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने इस पे-पर-व्यू में एक और बड़े मैच एलान किया है। रोड टू रैसलमेनिया से पहले होने वाले फास्टलेन में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा। हाल ही में कुछ हफ्तों से रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों दूसरे के बिजनेस में रूकावट पैदा करने में लगे हुए है। आइए रॉ के 6 फरवरी 2017 के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते है:
अच्छी बात : गोल्डबर्ग खुद हुए 'लिस्ट ऑफ जैरिको' में शामिल!
शुरुआत से ओवंस और जैरिको की रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस साथ फिउड़ चलती रहती है, लेकिन इस हफ्ते शुक्र है, कि रैसलमेनिया पर सामना करने के लिए वहाँ उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ। अंत में गोल्डबर्ग की वापसी के बाद उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ, उन्हें इस तरह कि प्रतिक्रिया मिली जैसे वर्तमान रोस्टर पर किसी को नहीं मिली। जब जैरिको ने गोल्डबर्ग को इस लिस्ट में शामिल करने का विचार किया, तो गोल्डबर्ग ने खुद को इस लिस्ट में शामिल कर इसका अंत किया। गोल्डबर्ग यहां पर एक दम सीधे तरीके से आए हैं जिनका रास्ता वर्तमान में WWE रोस्टर के टेलेंट से कठिन है। अब गोल्डबर्ग के सिर से खून नहीं आ रहा हैं, जिससे कारण गोल्डबर्ग कंपनी की रेटिंग को बढ़ाने को लिए वह मदद कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि हम भविष्य में गोल्डबर्ग के साथ दो बुक मैच देख सकते हैं- पहला फास्टलेन पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के साथ और रैसलमेनिया पर ब्रॉक लैसनर के साथ। आपको बता दें रॉ में गोल्डबर्ग ने आकर केविन ओवंस को फास्टलेन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है, और रैसलमेनिया के लिए दिए गए ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया। बुरी बात:स्ट्रोमैन के लिए प्रोफेशनल रैसलिंग मैच? ऐसा प्रतीत होता है कि 4-ऑन-1 प्रोफेशनल रैसलिंग मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए एक मौके की तरह से जिससे वह फास्टलेन पर रोमन रेंस का सामना कर सकते हैं। हालांकि यह पुरानी गिमिक हैं जो कि खत्म हो चुकी हैं, जो इस समय के प्रारूप में प्रस्तुत किया जाता है, जिसका परिणाम हर समय वही पुरानी उम्मीद के मुताबिक आता है। क्या टाइटस ओ'नील या बो डलास ब्राउन को स्ट्रोमैन का सामना करने के टीवी पर कुछ समय नही मिल सकता हैं? या फिर यह WWE का विचार हैं। वह कैसे स्थापित WWE सुपरस्टार के लिए एक वैध मैच कर सकते हैं? हमें लगता था कि वह उस चरण के लिए सैमी जैन के साथ क्रम में हैं, जाहिर है हम गलत थे। अच्छी बात:समोआ जो की शानदार बुकिंग समोआ जो ने उन्नति-संबंधी में बहुत समय में बिताया हैं। इसका कारण यह है कि वह उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन उन्होंने NXT में दूसरे लोगों के खिलाफ काम करके उनकी मदद की हैं। उनका पहला मेन रोस्टर दुनिया भर में आश्चर्य तरीके से देखा गया। अगले ही सप्ताह रॉ पर, उन्हें मेन इवेंट पर अपना शो दिखानें का मौंका मिल गया। WWE स्पष्ट रूप से NXT में उनके बर्बाद हुए समय की भरपाई करने की कोशिश कर रहा हैं। समोआ जो कि बुकिंग शानदार थी, लेकिन इस बुकिंग में एक शिकायत है कि वह शक्ति से मैच नहीं जीत पाए। हालांकि उन्होंने अपने इस डैब्यू मैच में रोमन रेंस को हरा दिया, और यह चीज और बहुत लोग नहीं कर सकते हैं। उम्मीद करते है कि समोआ को फास्टलेन पे-पर-व्यू पर भी एक सॉलिड मैच के लिए बुकिंग मिले। अब लग रहा है की रॉ में डेब्यू करने वाले समाओ जो किसी भी पल बड़ा नाम या खिताब हासिल कर सकते है बुरी बात:सैथ रॉलिंस की चोट की अपडेट सैथ रॉलिंस ने पिछले साल का रैसलमेनिया गंवा दिया था, नही तो वह एक बहुत भाग्यशाली आदमी है, इस बार के रैसलमेनिया के लिए भी ऐसा लग रहा है कि वह इस साल के रैसलमेनिया में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। पिछले हफ्तें के रॉ पर उन्हें समोआ जो के हाथों चोट का सामना करना पड़ा था। जब हमें यह सूचना मिली कि हमें सैथ की चोट पर अपडेट मिली, तो हम वास्तव में हमारे पसंदीदा सुपरस्टार पर जाँच करने के लिए उत्सुक थे।, लेकिन अफसोस की बात है कि हमें यह सब सोशल मीडिया से मिली। जी हां एक टेलिविजन शो पर। अच्छी बात:दो टाइटल मैच इस हफ्ते रॉ पर पर दो टाइटल मैच ने इसे और रोचक बना दिया, जबकि कोई भी टाइटल किसी के हाथों से नही बदला। यहां पर एक कुछ भी हो सकता हैं जिसे वास्तविक को दिखाने के लिए एक नया आयाम कहते हैं। सैमी जैन के लिए एक स्पेशल टिप्पणी यह कि जब वह एक अंडरडॉग के रुप में बुक जा रहे हैं, जबकि यह बहुत स्पष्ट है कि वह कुछ बड़ा करने के लिए बनाया जा रहे हैं। अंडरडॉग के रुप सैमी जैन को जल्द ही एक बड़ा क्षण मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही हैं। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में क्रिस जैरिको नें सैमी जैन को हरा दिया। बुरी बात:न्यू डे के लिए कोई योजना नहीं द न्यू डे को एक फ्रेश फिउड की जरुरत हैं, चाहें तो उन्हें स्मैकडाउन लाइव में मूव कर दे या फिर फिउड के लिए वापस बुला लें। उनका सेगमेंट किसी काम का नहीं लगता हैं। सबसे अच्छी बात:अगले हफ्ते हो सकता है एमालिना का डैब्यू फ्रेंडशिप के फेस्टविल और शार्लेट-बेली के बीच अगले हफ्तें एमालीना का डैब्यू हो सकता हैं।