Ad
सैथ रॉलिंस ने पिछले साल का रैसलमेनिया गंवा दिया था, नही तो वह एक बहुत भाग्यशाली आदमी है, इस बार के रैसलमेनिया के लिए भी ऐसा लग रहा है कि वह इस साल के रैसलमेनिया में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। पिछले हफ्तें के रॉ पर उन्हें समोआ जो के हाथों चोट का सामना करना पड़ा था। जब हमें यह सूचना मिली कि हमें सैथ की चोट पर अपडेट मिली, तो हम वास्तव में हमारे पसंदीदा सुपरस्टार पर जाँच करने के लिए उत्सुक थे।, लेकिन अफसोस की बात है कि हमें यह सब सोशल मीडिया से मिली। जी हां एक टेलिविजन शो पर।
Edited by Staff Editor