इस हफ्ते पोर्टलैंड, ओरेगन में हुए WWE का यह शो काफी मनोरंजक शो रहा हैं। इतना ही नहीं, दो टाइटल मैचो के साथ समोआ जो का मेन रोस्टर पर डैब्यू मैच देखने को मिला। रॉयल रंबल के बाद ये रॉ का दूसरा एपिसोड था। यहां कई बिल्ड अप देखने को मिले। और कई दुश्मनियों ने नया मोड़ ले लिया है। WWE ने इस तीन घंटे के शो में कुछ समय को छोड़ दें तो WWE ने इस को शो को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश की हैं, और यह समान्य शो से एक बेहतर शो था। मंडे नाइट रॉ काफी शानदार रही। इसमें काफी मजेदार बातें सामने आई हैं। रॉयल रंबल 2017 के बाद गोल्डबर्ग इस शो में नज़र आए। बहुत दिनों से ये अफवाहें आ रही थी कि फास्टलेन में केविन ओवंस का मुकाबला गोल्डबर्ग से होगा। रॉ के एपिसोड में फास्टलेन के लिए कई मैचों की घोषणा हुई। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने इस पे-पर-व्यू में एक और बड़े मैच एलान किया है। रोड टू रैसलमेनिया से पहले होने वाले फास्टलेन में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा। हाल ही में कुछ हफ्तों से रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों दूसरे के बिजनेस में रूकावट पैदा करने में लगे हुए है। आइए रॉ के 6 फरवरी 2017 के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते है: अच्छी बात:गोल्डबर्ग खुद हुए 'लिस्ट ऑफ जैरिको' में शामिल! शुरुआत से ओवंस और जैरिको की रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस साथ फिउड़ चलती रहती है, लेकिन इस हफ्ते शुक्र है, कि रैसलमेनिया पर सामना करने के लिए वहाँ उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ। अंत में गोल्डबर्ग की वापसी के बाद उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ, उन्हें इस तरह कि प्रतिक्रिया मिली जैसे वर्तमान रोस्टर पर किसी को नहीं मिली। जब जैरिको ने गोल्डबर्ग को इस लिस्ट में शामिल करने का विचार किया, तो गोल्डबर्ग ने खुद को इस लिस्ट में शामिल कर इसका अंत किया। गोल्डबर्ग यहां पर एक दम सीधे तरीके से आए हैं जिनका रास्ता वर्तमान में WWE रोस्टर के टेलेंट से कठिन है। अब गोल्डबर्ग के सिर से खून नहीं आ रहा हैं, जिससे कारण गोल्डबर्ग कंपनी की रेटिंग को बढ़ाने को लिए वह मदद कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि हम भविष्य में गोल्डबर्ग के साथ दो बुक मैच देख सकते हैं- पहला फास्टलेन पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस के साथ और रैसलमेनिया पर ब्रॉक लैसनर के साथ। आपको बता दें रॉ में गोल्डबर्ग ने आकर केविन ओवंस को फास्टलेन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है, और रैसलमेनिया के लिए दिए गए ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया।