पिछली रात हुए फास्टलेन के शो को देखने के बाद हमें शो से बहुत शिकायत थी। वह इस शो को रैसलमेनिया के लिए और बड़ा बना सकते थे। सच कहे तो उन्होंने फास्टलेन के शो को बेहतर बनाने की कोशिश ही नही की। खैर बात करें इस हफ्ते के रॉ की तो वास्तव में यह शो शानदार था, भले ही इसे याद न रखा जाए। इस शो को रैसलमेनिया के बिल्डअप के लिए बनाया गया था। सीएम पंक को मिले हर मौके के बाद फैंस की चैंट से लेकर इस शो पर बहुत कुछ हुआ। तो आइए बिना किसी देरी के इस शो की अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते है।
#1 अच्छी बात: शिकागो के क्राउड को संभालना
जैसा कि हम और आप जानते है कि शिकागो के क्राउड को संभालना बहुत कठिन होता है, यहां तक की गोल्डबर्ग के आने के बाद भी फैस सीएम पंक का चैंट कर रहे थे, आपको बता दे कि किसी कारण वश सीएम पंक ने कंपनी छोड़ दी थी और शिकागो वह जगह है जहां से सीएम पंक आते है। स्टैफनी के शो पर आने के बाद फैंस ने सीएम पंक का चैंट किया और जिसके बाद स्टैफनी ने फैंस को लूजर कह दिया। इसके बाद ट्रिपल एच ने शो को सैटेलाइट के जरिए ज्वाइन किया और फौरन फैंस को बताया कि किस तरह WWE ने सीएम के चोटिल होने के बाद उनकी केयर की है और दुनिया के सबसे बेहतरीन ़डॉक्टर मुहैया कराए है। इन बातों से न केवल ट्रिपल एच ने फैंस को संभाला बल्कि उनको शो में भी बनाए रखा।
#1 बुरी बात: एमा का सैगमेंट
पिछले कई हफ्तों से हम एमालीना की वापसी का इंतजार करते आए है और इसके बाद वह आई भी, लेकिन अब फिर से उनकी वापसी का काउंटडाउन शुरु हो गया। हम एमा का बार-बार काउंटडाउन नहीं देख सकते है हालांकि हम एमा को वुमेंस डिवीजन में सफल होते देखना चाहते है लेकिन हम बार-बार उनका इंतजार नही कर सकते है।
#2 अच्छी बात: ऑस्टिन एरीज का कमेंट्री डेस्क छोड़ना
पिछली रात पर फास्टलेन पर जिस चीज होने के आसार थे वह इस हफ्ते के रॉ पर देखी गई। मैच खत्म होने के बाद ऑस्टिन एरीज़ रिंग में नेविल के इंटरव्यू के लिए आए। फैंस उस दौरान नेविल से ज्यादा ऑस्टिन एरीज़ को लेकर चैंट्स कर रहे थे, जिसपर नेविल को गुस्सा आ गया। नेविल ने ऑस्टिन एरीज़ को धमकी देते हुए कहा कि अपना चश्मा उतारो वरना दूसरी आंख का भी वही हाल कर दूंगा, जो पहले हुआ था। ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि रैसलमेनिया 33 में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नेविल और ऑस्टिन एरीज़ के बीच मैच होगा। अगर इन दोनों के बीच रैसलमेनिया में मैच हुआ तो ये क्रूजरवेट डिवीजन के लिए काफी लाभदायक होगा।
#2 बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन का वापस लय खोना
अंडरटेकर ने रॉ के अंत में अपनी दस्तक देकर सभी फैंस को हैरान कर दिया। जब ब्रॉन स्ट्रोमैन फास्टलेन में मिला हार के लिए रोमन रेंस को बुला रहे थे तभी अंडरटेकर का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में आ गए, डैडमैन को देखते हुए स्ट्रोमैन रिंग से बाहर चले गए। रॉ के इस हफ्ते के पहले से फास्टलेन के एपिसोड़ पर भी स्ट्रोमैन को एक मांनस्टर के रुप में पेश किया गया, जिसके बाद वह रोमन रेंस से हार गए थे, इस हफ्ते हमें ऐसा लगा कि स्ट्रोमैन के कैरक्टर में कुछ बदलाव होगा और शायद वह रोमन रेंस के जवाब देेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ उनकी जगह अंडरटेकर ने रोमन रेंस को जवाब दिया।
#3 अच्छी बात: ट़ॉप बेबीफेस
WWE में अपने सफर के दौरान जैरिको फैंस में बहुत पॉपुलर थे लेकिन ओवंस द्वारा उनके अपमान करने के बाद उन्हें फैंस ने उन्हें चियर्स नही किया। इस हफ्ते के रॉ पर जैरिको की एक बेबीफेस के रुप वापसी हुई है। इस समय WWE रोस्टर में उनके गोल्डबर्ग के बराबर फैन है औऱ गोल्डबर्ग के बाद फैंस जैरिको को ज्यादा पंसद करते है।
#3 बुरी बात: आइसक्रीम का सैगमेंट
वास्तव में WWE की क्रिएटिव टीम के पास टैग-टीम द न्यू डे के लिए कोई स्टोरीलाइन नही है, और देखा जाए तो रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट के लिए भी उनके लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं दिख रही है। इस हफ्ते रॉ पर द न्यू का आइसक्रीम सेगमेंट किसी को समझ में नही, हम यह सोच रहे थे कि आखिर WWE इनके लिए क्या करना चाहता है। उनके लिए इस सैगमेंट को करना बिल्कुल व्यर्थ था।
#4 अच्छी बात: रैसलमेनिया के लिए मैच सेट
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड़ में सबसे अच्छी बात यह हुई कि यह शो इवेंट फुल शो रहा और इसके बाद रैसलमेनिया पर होने वाले मैचो की तस्वीर साफ हो रही है। हम चाहेंगे कि WWE ने जो स्पीड अभी पकड़ी है उसे आगे भी बनाए रखे।