#2 अच्छी बात: ऑस्टिन एरीज का कमेंट्री डेस्क छोड़ना
पिछली रात पर फास्टलेन पर जिस चीज होने के आसार थे वह इस हफ्ते के रॉ पर देखी गई। मैच खत्म होने के बाद ऑस्टिन एरीज़ रिंग में नेविल के इंटरव्यू के लिए आए। फैंस उस दौरान नेविल से ज्यादा ऑस्टिन एरीज़ को लेकर चैंट्स कर रहे थे, जिसपर नेविल को गुस्सा आ गया। नेविल ने ऑस्टिन एरीज़ को धमकी देते हुए कहा कि अपना चश्मा उतारो वरना दूसरी आंख का भी वही हाल कर दूंगा, जो पहले हुआ था। ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि रैसलमेनिया 33 में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नेविल और ऑस्टिन एरीज़ के बीच मैच होगा। अगर इन दोनों के बीच रैसलमेनिया में मैच हुआ तो ये क्रूजरवेट डिवीजन के लिए काफी लाभदायक होगा।
Edited by Staff Editor