#2 बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन का वापस लय खोना
अंडरटेकर ने रॉ के अंत में अपनी दस्तक देकर सभी फैंस को हैरान कर दिया। जब ब्रॉन स्ट्रोमैन फास्टलेन में मिला हार के लिए रोमन रेंस को बुला रहे थे तभी अंडरटेकर का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में आ गए, डैडमैन को देखते हुए स्ट्रोमैन रिंग से बाहर चले गए। रॉ के इस हफ्ते के पहले से फास्टलेन के एपिसोड़ पर भी स्ट्रोमैन को एक मांनस्टर के रुप में पेश किया गया, जिसके बाद वह रोमन रेंस से हार गए थे, इस हफ्ते हमें ऐसा लगा कि स्ट्रोमैन के कैरक्टर में कुछ बदलाव होगा और शायद वह रोमन रेंस के जवाब देेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ उनकी जगह अंडरटेकर ने रोमन रेंस को जवाब दिया।
Edited by Staff Editor