इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम में आयोजित किया गया। यह शो मनी इन द बैंक क्वालिफाइंग मैचों के इर्द-गिर्द बुना गया।
आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।
# 1 अच्छी बात : मैचों पर लगे दांव
इस हफ्ते रॉ पर तीन मनी इन द बैंक क्वालिफाइंग मैच हुए। पहले मैच में केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन से भिड़े जबकि दूसरा एंबर मून ने रूबी रॉयट और साशा बैंक्स के बीच एक ट्रिपल थ्रैट मैच था और ट्रिपल थ्रैट मेन इवेंट में सैमी जेन, रोमन रेंस और फिन बैलर ने एक-दूसरे का सामना किया।
कहानी के अभाव के बावजूद यह मैच काफी रोमांचक थे। हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में ऐसे मैच देखने को मिलेंगे।
# 1 बुरी बात: लैश्ली और उनकी बहनें
बॉबी लैश्ले को उनकी वापसी के बाद से अलग करेक्टर के रूप में पेश किया जा रहा है। इसीलिए इस हफ्ते हम रैने यंग के साथ उनके इंटरव्यू को खासे उत्साहित थे। लेकिन इस इंटरव्यू के दौरान कही गई बातें हमें काफी अजीब लगी।
यह 2018 का सबसे अजीबोगरीब सैगमेंट था।
# 2 अच्छी बात : एंबर मून की जीत
एंबर मून मनी इन द बैंक में क्वालिफाई करने वाली पहली महिला सुपरस्टार बनी।एक शानदार डेब्यू के बाद मून तोड़ी भटकी हुई लग रही थी लेकिन इस जीत से हम काफी खुश हैं।
मैच के बाद मून का प्रोमो भी बेहतरीन था।
# 3 बुरी बात : साशा और बेली की कहानी
साशा बैंक्स और बेली का फ्यूड अब कुछ नया नहीं रहा। इस फ्यूड का हम पिछले दो सालों से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब फैंस अब इसका मजा नहीं ले रहे हैं।
बैंक्स और बेली दोस्त हैं या दुश्मन? इस तरह की बुकिंग का कोई मतलब नहीं बनता और WWE को इस फ्यूड को जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए।
# 3 अच्छी बात: कहानी में निरंतरता
WWE की कहानियां अक्सर कमजोर और बचकानी होती है। इसलिए, जब वो कहानी में निरंतरता बनाए रखने में कामयाब होते हैं, तो उनकी सराहना की जानी चाहिए। जेन के आग्रह के बावजूद, केविन ओवंस का मेन इवेंट में जेन की मदद नहीं करना हमें काफी अच्छा लगा।
इस शो के दौरान हमें जिंदर महल की कहानी भी काफी अच्छी लगी। उन्होंने एक मैच जीता जिससे उन्हें मेन इवेंट में जगह मिलना चाहिए था, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, महल ने रेंस पर निशाना साधा।
# 3 बुरी बात : बॉबी रूड बतौर बेबीफेस
एक बेहतरीन हील होने के बावजूद , बॉबी रूड एक बेबीफेस की भूमिका निभा रहे हैं।इस हफ्ते भी उन्होंने इलायस का सामना किया।
WWE उन्हें हील बनाकर उनके करियर में नई जान फूंक सकती हैं और इसके लिए उनको बस रूड के बेहतरीन NXT हील रन पर नजर डालने की जरूरत हैं।
# 4 अच्छी/बुरी बात: इंटरकाॅन्टिनेंटल चैंपियनशिप ओपन चैलेंज
जॉन सीना ने अपने ओपन चैलेंज के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का स्तर ऊंचा किया था। रॉलिंस इंटरकाॅन्टिनेंटल चैंपियनशिप के साथ ऐसा कर सकते हैं लेकिन हमें मलाल इस बात का है कि मोजो राउली ने उनके चैलेंज का जवाब दिया।
मोजो राउली की जगह जैक रायडर या डॉल्फ ज़िगलर इस चैलेंज का जवाब देते तो ज्यादा अच्छा होता।
लेखक - रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- संजय दत्ता