इस हफ्ते WWE मंडे नाइट रॉ, कनाडा के टोरंटो शहर से आयोजित किया गया। एयर कनाडा सेंटर में मौजूद दर्शकों को एक मजेदार मैच देखने मिला और इसमें कई अच्छी और बुरी बातें निकलर सामने आई। किसी भी मौके पर शो उबाऊ नहीं हुआ लेकिन शो की लंबाई और बाकी कमियां दिखकर सामने आई। अच्छी बात ये है कि समरस्लैम के पहले शो काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है। रैसलमेनिया के बाद हमे कई पे पर व्यू देखने मिले लेकिन समरस्लैम उनमें से सबसे बड़ा पे पर व्यू होगा। लेकिन उसके पहले हम इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ शो की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करेंगे:
#1 अच्छी बात: कई हफ्तों तक एक कहानी कहना
इस स्टोरीलाइन के शुरू होने के पहले डीन एम्ब्रोज़, द मिज़ के साथ तो सैथ रॉलिन्स ब्रे वायट के साथ फ्यूड मे लगे हुए थे और सच कहूं तो इससे दोनों कहानी आगे नहीं बढ़ रही थी। इन दोनों स्टार्स के इक्कठा होने की खबर काफी समय से चल रही थी और दर्शक भी इसकी मांग कर रहे थे। पूरे शो के दौरान इस स्टोरीलाइन को दिखाया गया जहां डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिन्स की मदद करने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरी ओर रॉलिन्स, एम्ब्रोज़ की मदद के लिए आएं लेकिन एम्ब्रोज़ से हाथ नहीं लड़ाया। जब भी ये दोनों इक्कठा होंगे तब दर्शक इनका जोरदार स्वागत करेंगे और ये सबसे लोकप्रिय टैग टीम बन सकते हैं।
#1 बुरी बात: असली चोट को बू करना
हम समझते हैं दर्शक मैच के दौरान मजे करना चाहती है। वो हील्स को चीयर करते हैं और बेबीफेस को बू करते हैं। लेकिन कई बार उनका रवैया सही नहीं होता। बेली समरस्लैम पर परफॉर्म नहीं कर पाएंगी क्योंकि उन्हें सच मे चोट लगी है और यही बताने वो इस हफ्ते शो पर दिखीं। जब बेली ने ट्विटर पर दर्शकों के समर्थन के लिए शुक्रिया कहा तो एरीना में मौजूद दर्शक उन्हें बू करने लगे। बेली को मिली इस तरह की प्रतिक्रिया का दोष उनकी खराब बुकिंग को देना चाहिए? एक बेबीफेस जो चोट के कारण कुछ समय के लिए बाहर जाने वाला हो उसके लिए इस तरह की प्रतिक्रिया अपमानजनक बात है।
#2 अच्छी बात: रोल प्लेइिंग
रॉ की शुरुआत ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट से हुई और सभी को पता चला कि कंपनी में लैसनर का इतना बोल बाला क्यों है। अपने तेज़ मूव्स से उन्होंने पूरे मिज़ टोराज को बिखेर कर रख दिया। लैसनर के पास तेज़ी है और कमाल की ताकत है जिससे वो रॉस्टर के बाकी रैसलर्स से एकदम अलग दिखाई देते हैं। लैसनर ने जिस अंदाज में अपने विरोधियों पर हमला किया उसे देखकर देखकर समरस्लैम में उनके मैच की दिलचस्पी बढ़ गयी है।
#2 बुरी बात: एंजो, बिग शो और बिग कैस
जी हां, एंजो और बिग कैस का ब्रेकअप दिलचस्प था लेकिन उनके मैचेस उतने रोमांचक नहीं रहे। इसके अलावा उनकी फ्यूड भी आगे नहीं बढ़ रही। सच कहें तो समरस्लैम पर शार्क केज मैच तैयारी की जा चुकी है लेकिन इससे बिग कैस और बिग शो को कोई फायदा नहीं होगा। इस फ्यूड से जुड़े सभी रैसलर्स को कुछ नया करने की सख्त जरूरत है।
#3 अच्छी बात: बढ़िया मेन इवेंट
रोमन रेन्स और ब्रॉन स्ट्रोमन की भिड़ंत हर बार देखने लायक होती है। इनके बीच शो का मेन इवेंट हुआ। इस मैच में टेबल, चेयर और स्टील स्टेप्स से लेकर दर्शकों की भीड़ में छुपे समोआ जो तक सभी चीजें शामिल थी। एक बात तो पक्की है कि समरस्लैम पर होने वाला फैटल 4 वे मैच हमे बिल्कुल निराश नहीं करेगा। पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने तीनों रैसलर्स के मिलकर लैसनर पर हमला करने की चिंता जताई थी। इस मैच के बाद शायद ये बात साफ हो गयी है कि हर रैसलर अकेले लड़ने उतरेगा।
#3 बुरी बात: बुकर टी की कमेंट्री
कमेंटेटर का काम मूवी के साउंड ट्रैक जैसा होता है जहां वो हमे मैच की गतिविधियों के बारे में बताते हैं।उनका काम शो के अनुभव को बढ़ाना होता है ना कि उसे कम करना। शो के दौरान बुकर टी ने ऐसी कई टिप्पणी की जिनका कोई मतलब नहीं बनता और उसे सुनकर सभी सोच में पड़ गए। कोरी ग्रेव्स ने मैच के दौरान कई बातों पर उनका ध्यान केंद्रित करवाया जैसे पहले उन्होंने कहा चेक और चैंपियनशिप से बढ़कर है दोस्ती और फिर कहा कि चेक और चैंपियनशिप ज्यादा मायने रखती है। इससे आप समझ सकते हैं चीजें यहां कितनी उलझी हुई हैं।
#4 अच्छी बात: महिलाओं के मैचों से अच्छी उम्मीद
कई बार जब काफी पहले नंबर एक कंटेंडर चुना जाता है तो बीच मे हमे कई बेकार मैचेस देखने मिलते हैं। बेली को लगी चोट के बाद विमेंस डिवीज़न में कुछ बड़े ही दिलचस्प मैच हुए ताकि समरस्लैम पर एलेक्सा ब्लिस के ख़िताब को चुनौती देने वाली रैसलर चुनी जाएं। सभी मैच अहम थे और उन्हें देखकर इस डिवीज़न में उत्साह बढ़ता गया। समरस्लैम पर क्या होगा ये देखना मजेदार होगा। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी