#2 अच्छी बात: रोल प्लेइिंग
रॉ की शुरुआत ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट से हुई और सभी को पता चला कि कंपनी में लैसनर का इतना बोल बाला क्यों है। अपने तेज़ मूव्स से उन्होंने पूरे मिज़ टोराज को बिखेर कर रख दिया। लैसनर के पास तेज़ी है और कमाल की ताकत है जिससे वो रॉस्टर के बाकी रैसलर्स से एकदम अलग दिखाई देते हैं। लैसनर ने जिस अंदाज में अपने विरोधियों पर हमला किया उसे देखकर देखकर समरस्लैम में उनके मैच की दिलचस्पी बढ़ गयी है।
Edited by Staff Editor