#3 अच्छी बात: बढ़िया मेन इवेंट
रोमन रेन्स और ब्रॉन स्ट्रोमन की भिड़ंत हर बार देखने लायक होती है। इनके बीच शो का मेन इवेंट हुआ। इस मैच में टेबल, चेयर और स्टील स्टेप्स से लेकर दर्शकों की भीड़ में छुपे समोआ जो तक सभी चीजें शामिल थी। एक बात तो पक्की है कि समरस्लैम पर होने वाला फैटल 4 वे मैच हमे बिल्कुल निराश नहीं करेगा। पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने तीनों रैसलर्स के मिलकर लैसनर पर हमला करने की चिंता जताई थी। इस मैच के बाद शायद ये बात साफ हो गयी है कि हर रैसलर अकेले लड़ने उतरेगा।
Edited by Staff Editor