#3 बुरी बात: बुकर टी की कमेंट्री
कमेंटेटर का काम मूवी के साउंड ट्रैक जैसा होता है जहां वो हमे मैच की गतिविधियों के बारे में बताते हैं।उनका काम शो के अनुभव को बढ़ाना होता है ना कि उसे कम करना। शो के दौरान बुकर टी ने ऐसी कई टिप्पणी की जिनका कोई मतलब नहीं बनता और उसे सुनकर सभी सोच में पड़ गए। कोरी ग्रेव्स ने मैच के दौरान कई बातों पर उनका ध्यान केंद्रित करवाया जैसे पहले उन्होंने कहा चेक और चैंपियनशिप से बढ़कर है दोस्ती और फिर कहा कि चेक और चैंपियनशिप ज्यादा मायने रखती है। इससे आप समझ सकते हैं चीजें यहां कितनी उलझी हुई हैं।
Edited by Staff Editor