#4 अच्छी बात: महिलाओं के मैचों से अच्छी उम्मीद
कई बार जब काफी पहले नंबर एक कंटेंडर चुना जाता है तो बीच मे हमे कई बेकार मैचेस देखने मिलते हैं। बेली को लगी चोट के बाद विमेंस डिवीज़न में कुछ बड़े ही दिलचस्प मैच हुए ताकि समरस्लैम पर एलेक्सा ब्लिस के ख़िताब को चुनौती देने वाली रैसलर चुनी जाएं। सभी मैच अहम थे और उन्हें देखकर इस डिवीज़न में उत्साह बढ़ता गया। समरस्लैम पर क्या होगा ये देखना मजेदार होगा। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor