WWE RAW, 8 जनवरी 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

This was, by far, the best thing about RAW this week

ऑफ सीजन में हर हफ्ते आने वाले तीन घंटे के शो को बनाना कोई आसान बात नहीं है। पिछले कई हफ्तों से रॉ के एपिसोड पर यही होता आया है। कभी-कभी ऐसे रिजल्ट देखने को मिलते हैं जिसकी हमें उम्मीद नहीं होती लेकिन कभी कभी हमें कई शानदार एपिसोड देखने को मिलते हैं। बात करें रॉ के इस हफ्ते की शो की तो यह काफी शानदार था। इस एपिसोड को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि हमें आने वाले कुछ समय तक यह एपिसोड याद रहेगा। ऐसा नहीं है कि इस शो पर सारी अच्छी बातें हुई, शो पर कुछ बुरी बातें भी हुई। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं।

अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर पर कहर टूट पड़ा

हम सब जानते हैं कि रॉयल रंबल पर होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉक लैसनर जीत के संभावित दावेदार है और उसके बाद रोमन रेंस के साथ रैसलमेनिया 34 पर मुकाबला करने के लिए आगे बढ़ते हैं।

रॉ के इस एपिसोड पर हमने ब्रॉक लैसनर और केन के बीच शानदार टकराव देखा और उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इसमें शामिल हो गए और उन्होंने केन और लैसनर पर अटैक कर दिया। इस अटैक के बाद ब्रॉक लैसनर को एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया।

बुरी बात: क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच

Cedric Alexander is just not ready for the big time!

रॉ के इस एपिसोड पर एंजो अमोरे और सेंड्रिक एलेक्जेंडर के बीच क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इससे पहले यह मैच पिछले हफ्ते होना था, लेकिन ईमानदारी से कहें तो यह मैच पूरी तरह से बकवास था।

इस मैच में सेंड्रिक ने काउंटडाउन के जरिए जीत तो हासिल कर ली लेकिन वह चैंपियन नहीं बन पाए। यह मैच एक तरह से समय की बर्बादी के रुप में था।

अच्छी बात: जेसन जॉर्डन का कैरेक्टर

We love how Jordan doesn't seem to fit in

डीन एम्ब्रोज़ के जाने के बाद द शील्ड में फिलहाल के लिए जेसन जॉर्डन शामिल हो गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है की उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ की जगह ले ली है। यह अभी सच से काफी दूर है, लेकिन द शील्ड और बैलर क्लब के बीच हुए इस मैच में जेसन जॉर्डन नें शानदार प्रदर्शन किया।

हमें पूरा यकीन है कि जेसन जॉर्डन जल्द ही हील बनने जा रहे हैं और हमारे ख्याल से यह WWE का काफी सरहानीय कदम होगा। एक बेबीफेस के मुकाबले जार्डन हील के रुप में ज्यादा बेहतर होंगे।

बुरी बात: कमजोर लेखन

Alexa Bliss' lines sounded very contrived

जैसा की हमने सबसे पहले ब्रॉक लैसनर-ब्रॉन स्ट्रोमैन--केन के सेगमेंट की तारीफ की थी, इसलिए क्योंकि यह सेगमेंट वाकई काफी शानदार था, लेकिन इसी एपिसोड पर एलेक्सा ब्लिस-नाया जैक्स-असुका का सेगमेंट बिल्कुल भी अच्छा नहीं था।

हमें आश्चर्य है कि आप शायद विश्वास ना कर पाए कि असुका ने आपके बारे में क्या कहा। हमारे ख्याल से WWE की इस तरह की स्क्रिप्ट से बचना होगा और इसमें उसे तुरंत सुधार करने की जरुरत है।

अच्छी बात: जॉन सीना बनाम समोआ जो

Now, this is a clash we all want to see, right?

रॉ के इस एपिसोड पर समोआ जो और राइनो के बीच मुकाबला हुआ जिसमें समोआ जो ने जीत हासिल की। इस जीत के बाद समोआ जो ने रॉयल रंबल में एंट्री का भी ऐलान कर दिया।

समोआ ने रॉयल रंबल में एंट्री के साथ ही कहा कि वह सबसे पहले जॉन सीना को एलिमिनेट करेंगे। अगर वास्तव में ऐसा हुआ तो फिर हमें रैसलमेनिया 34 के ग्रैंड स्टेज पर समोआ जो और जॉन सीना के मुकाबला देखने को मिल सकता है। हमारे ख्याल से यह सीना बमाम समोआ जो के लिए बिल्डअप की शुरुआत है।

बुरी बात: द रिवाइवल का न होना

Are they even around anymore?

कुछ हफ्ते पहले हमने देखा की चोट के बाद द रिवाइवल ने वापसी की, लेकिन उसके बाद हमने उन्हें नहीं देखा। यह वाकई काफी अजीब है कि उन्हें शो में शामिल नहीं किया जा रहा है। NXT पर शो की शानदार बनाने वाले द रिवाइवल के लिए तीन घंटे के शो पर जगह न मिलना WWE क्रिएटिव टीम पर सवाल उठाता है।

अच्छी बात: द मिज की वापसी

Everything's just better with him around

काफी लंबे समय बाद मिज ने WWE में वापसी की। द मिज एक मूवी के कारण ब्रेक पर थे। जैसा की हम सबको उम्मीद थी कि मिज की वापसी शानदार होगी और हो भी क्यों न, आखिर इस बिजनेस में वह सबसे अच्छे प्रोमो देने वाले सुपरस्टार हैं।

द मिज के इस एपिसोड में वापसी करने के बाद फैंस में उत्साह बढ़ गया। आने वाले हफ्तों में हमें रॉ के एपिसोड पर द मिज का जादू देखने को जरुर मिलेगा। लेखक:रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications