अच्छी बात: जेसन जॉर्डन का कैरेक्टर
डीन एम्ब्रोज़ के जाने के बाद द शील्ड में फिलहाल के लिए जेसन जॉर्डन शामिल हो गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है की उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ की जगह ले ली है। यह अभी सच से काफी दूर है, लेकिन द शील्ड और बैलर क्लब के बीच हुए इस मैच में जेसन जॉर्डन नें शानदार प्रदर्शन किया।
हमें पूरा यकीन है कि जेसन जॉर्डन जल्द ही हील बनने जा रहे हैं और हमारे ख्याल से यह WWE का काफी सरहानीय कदम होगा। एक बेबीफेस के मुकाबले जार्डन हील के रुप में ज्यादा बेहतर होंगे।
Edited by Staff Editor