ऑफ सीजन में हर हफ्ते आने वाले तीन घंटे के शो को बनाना कोई आसान बात नहीं है। पिछले कई हफ्तों से रॉ के एपिसोड पर यही होता आया है। कभी-कभी ऐसे रिजल्ट देखने को मिलते हैं जिसकी हमें उम्मीद नहीं होती लेकिन कभी कभी हमें कई शानदार एपिसोड देखने को मिलते हैं। बात करें रॉ के इस हफ्ते की शो की तो यह काफी शानदार था। इस एपिसोड को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि हमें आने वाले कुछ समय तक यह एपिसोड याद रहेगा। ऐसा नहीं है कि इस शो पर सारी अच्छी बातें हुई, शो पर कुछ बुरी बातें भी हुई। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर पर कहर टूट पड़ा हम सब जानते हैं कि रॉयल रंबल पर होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉक लैसनर जीत के संभावित दावेदार है और उसके बाद रोमन रेंस के साथ रैसलमेनिया 34 पर मुकाबला करने के लिए आगे बढ़ते हैं। रॉ के इस एपिसोड पर हमने ब्रॉक लैसनर और केन के बीच शानदार टकराव देखा और उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन भी इसमें शामिल हो गए और उन्होंने केन और लैसनर पर अटैक कर दिया। इस अटैक के बाद ब्रॉक लैसनर को एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। .@KaneWWE and @BrockLesnar's worlds come CRASHING DOWN as @BraunStrowman sends a message to his #RoyalRumble opponents! #RAW @HeymanHustle pic.twitter.com/8hGqc3Yfk6 — WWE (@WWE) January 9, 2018