अच्छी बात: जॉन सीना बनाम समोआ जो
रॉ के इस एपिसोड पर समोआ जो और राइनो के बीच मुकाबला हुआ जिसमें समोआ जो ने जीत हासिल की। इस जीत के बाद समोआ जो ने रॉयल रंबल में एंट्री का भी ऐलान कर दिया।
समोआ ने रॉयल रंबल में एंट्री के साथ ही कहा कि वह सबसे पहले जॉन सीना को एलिमिनेट करेंगे। अगर वास्तव में ऐसा हुआ तो फिर हमें रैसलमेनिया 34 के ग्रैंड स्टेज पर समोआ जो और जॉन सीना के मुकाबला देखने को मिल सकता है। हमारे ख्याल से यह सीना बमाम समोआ जो के लिए बिल्डअप की शुरुआत है।
Edited by Staff Editor