अच्छी बात: द मिज की वापसी
काफी लंबे समय बाद मिज ने WWE में वापसी की। द मिज एक मूवी के कारण ब्रेक पर थे। जैसा की हम सबको उम्मीद थी कि मिज की वापसी शानदार होगी और हो भी क्यों न, आखिर इस बिजनेस में वह सबसे अच्छे प्रोमो देने वाले सुपरस्टार हैं।
द मिज के इस एपिसोड में वापसी करने के बाद फैंस में उत्साह बढ़ गया। आने वाले हफ्तों में हमें रॉ के एपिसोड पर द मिज का जादू देखने को जरुर मिलेगा। लेखक:रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor