इस समय WWE यूरोप टूर पर है और वहाँ वो काफी अच्छा भी कर रहे हैं। हालांकि बात जब टीवी पर शो की बात होती है, तो एक बार फिर सबको निराशा ही मिली। पिछले हफ्ते साल की सबसे कम रेटिंग दर्ज कराने के बाद WWE एक बार फिर काफी फीका एपिसोड लेकर आई। रॉ एक ऐसा शो है, जिसमें यूनिवर्सल चैम्पियन एक पार्ट टाइमर है, इस समय रेड ब्रांड में सबसे बड़ा प्राइज़ आईसी चैंपियनशिप है और फिर भी उसे उतना महत्व नहीं दिया गया। आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते की रॉ की अच्छी और बुरी बातों पर:
बुरी बात,
1- फीका मेन इवेंट
अच्छी बात,
1- भटकाने की कोशिश
पिछले हफ्ते कर्ट एंगल ने गोल्डन ट्रुथ से कहा था कि उनका जीत और हार का रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें सीधे टाइटल शॉट नहीं दिया जा सकता, हालांकि इस हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए टैग टीम टर्मोइल मैच देखने को मिला। गोल्डन ट्रुथ की एंट्री जब तक हुई, सिजेरो और शेमस थक गए थे और ऐसा लग रहा था कि गोल्डन ट्रुथ भी ब्रीजांगो की तरह नंबर 1 कंटेंडर बनेंगे। हालांकि अंत में जीत सिजेरो और शेमस की हील जोड़ी की हुई।
बुरी बात,
2- काफी लंबा मैच
टैग टीम मैच में शामिल सभी स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो मैच काफी लंबा चला। इसी वजह से क्राउड़ की दिलचस्पी इस मैच में खत्म हुई, लेकिन अंत में क्राउड़ की दिलचस्पी तब आई, जब गोल्डन ट्रुथ को जीत के लिए टीज़ किया जा रहा था। हार्डी के बीच में आना भी काम ना आ सका, क्योंकि उनके विरोधी पूरी तरह से थक चुके थे। पिछले हफ्ते की खराब रेटिंग के बाद इस हफ्ते WWE ने कुछ एक्सट्रा रिस्क लिया।
अच्छी बात,
2- क्राउड़
यूके का क्राउड़ हमेशा ही एक्टिव रहा है और सबको उनके चैन्ट काफी पसंद भी है। आधे समय तक क्राउड़ काफी एक्टिव रहा और ऐसा लग रहा था कि यह बड़ा इवेंट है। हालांकि रॉ की बुकिंग टीम ने शो को बुरी तरह से बिगाड़ दिया। दूसरे हाफ में क्राउड़ काफी शांत था। WWE को इंटरनेशनल शो में थोड़ी और जान लगानी होगी, क्योंकि इस हफ्ते कोई भी स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ी।
बुरी बात,
3- कलिस्टो
कलिस्टो के नए रिंग गीयर और एंट्रेंस थीम ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आई। हालांकि सबसे बड़ी प्रॉबलम यह थी कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन से हिसाब चुकता करने में क्यों लगे हुए हैं? कलिस्टो क्रूजरवेट डिविजन में शानदार काम कर सकते हैं, खासकर इस बात में ध्यान रखते हुए कि डिवीजन को इस समय फ्रेश फेस की जरूरत है। स्ट्रोमैन-कलिस्टो की फिउड हमें एजे-एल्सवर्थ की फिउड की याद दिलाती है, जोकि कलिस्टो के लिए शर्म की बात है।
अच्छी बात,
3- रेंस- स्ट्रोमैन की फिउड का जारी रहना
पिछले बेस्ट एंड वर्स्ट सीरीज में रॉ का पूरा बिल्ड अप गोल्डबर्ग और लैसनर जैसे पार्टटाइमर रैसलर दम पर होता था। लेकिन अब सबके जाने के बाद कहानी एक बार फिर फुल टाइम रैसलर पर आ गई है। रेंस और स्ट्रोमैन के वापस आने से क्राउड़ की दिलचस्पी भी बढ़ी और शो भी काफी अच्छा लगा। स्ट्रोमैन इस समय चोटिल है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वो अगले हफ्ते आएंगे या नहीं।
बुरी बात,
4- गलत साइन
कर्ट एंगल ने अपनी गैरमौजूदगी में डीन एम्ब्रोज़ के रूप में बेबीफेस जनरल मैनेजर बनाया, तो स्टेफनी मैकमैहन ने रैसलमेनिया 33 के बाद पहली बार एक्शन में आते हुए मिज के रूप में हील जनरल मैनेजर बनाया। यह देखकर बुरा लग रहा है कि स्टेफनी के चोट के बाद वापसी करने के बाद हमें एक बार फिर स्टेफनी vs बेबीफेस जनरल मैनेजर सागा देखने को ना मिले।