WWE RAW 9 जनवरी 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

best-roman-takes-clean-pin-1484023139-800

इस हफ्ते का रॉ लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में स्मूथी किंग सेंटर से लाइव था। रॉ के इस एपिसोड में कई बिल्ड अप देखने को मिले, और इस शो में काफी कुछ खास देखने को मिला। सबसे ज्यादा निगाहें अंडरटेकर पर थी, और अंडरटेकर ने जबरदस्त वापसी कर रॉयल रंबल में आने का एलान कर दिया। साथ ही इस एपिसोड में शॉन माइकल्स भी नजर आए। यूएस चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, क्रिस जैरीको और केविन ओवंस के बीच हैंडीकैप मैच में रोमन रेंस की हार हुई। वहीं एक सैगमेंट के दौरान मिक फोली और स्टैफनी मैकमेहन का झगड़ा भी सामने आया। हमेशा की तरह हम आपके लिए WWE के प्रमुख ब्रांड रॉ के 9 जनवरी 2017 के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें सामने लेकर आ रहे हैं। रॉयल रंबल को देखते हुए इस हफ्ते की रॉ काफी अहम थी और हमें पीपीवी को लेकर बड़ा बिल्ड अप भी देखने को मिला। शो में दो बड़े लेजेंड शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर ने वापसी की ,साथ में अंडरटेकर ने इस बात का ऐलान किया कि वो भी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। इसके अलावा रॉ में नया यूएस चैम्पियन मिला, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन का कहर एक बार फिर शो के दौरान देखने को मिला।

Ad

#
1 अच्छी बात: Roman Reigns takes a clean pin

इस मैच में दोनों लोगों ने मिलकर चैंपियन को हराया। जॉन सीना ने हर सप्ताह खुली चुनौती देकर यूएस चैंपियनशिप की प्रतिष्ठा का बचाव किया। ऐसा माना जा रहा था कि रोमन रेंस इस मिड-कार्ड चैम्पियनशिप के साथ ऐसा करेंगे। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ, हम खुश हैं कि यूएस टाइटल का खिताब अब जैरिको के पास है जिन्होंने अपने करियर में कभी भी इस चैंपियनशिप को नहीं जीता था। फ्यूचर में क्रिस जैरिको हॉल ऑफ फेम शामिल हो सकते है। हम रोमन रेंस से नफरत नहीं करते, लेकिन जिस तरह से वह बुक किया गए थे उससे नफरत करते है। जहां एक समस्या है यह कि वह अपनी चैम्पियनशिप का नियमित रूप से बचाव करने की बजाय यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए जा रहे हैं। #1 बुरी बात: रोमन रेंस बनेंगे यूनिवर्सल चैंपियन? best-cover-1484023632-800 विन्स मैकमोहन सब कुछ किसी ना किसी उद्देश्य के लिए करते हैं। कभी कभी ऐसा लगता है कि वह एक कायर हील की तरह दिखते है। स्क्रीन पर वह ऐसे खेलते है जैसे की ऑफ स्क्रीन पर कोई ऐसा व्यक्ति है जो फैंस को कभी खुश नहीं देखना चाहता हैं। शायद हो सकता है कि हम पागल हुए जा रहे है, लेकिन यह ऐसा लगता है कि रोमन अगर एक टाइटल गंवा देते है तो इसके बाद वह दूसरा टाइटल जीत जाएंगे। पिछली रैसलमेनिया के समापन पर आपको बूस की बौछार याद है? यहीं कारण है कि इस केस में भी एक बार फिर वही हो सकता हैं अगर रोमन शीर्ष स्थान पर आए। #2 अच्छी बात: रुसेव की कॉमिक टाइमिंग raw-best-rusev-1484024103-800 इस एपिसोड में हार्ट ब्रेक किड शॉन माइल्कस ने वापसी की और उसी अंदाज से पूरे क्राउड को संभाला जैसे वो पहले संभालते थे। लेकिव इश सैगमेंट में रुसेव बीच में आ गए। जल्द ही एंज़ो और कैस भी इस मामले में शिरकत करते है फिर कुछ फनी पस सामने आते हैं। यहाँ सबसे चौंकाने वाला हिस्सा है। रुसेव शायद रिंग के अंदर सबसे मजेदार व्यक्ति थे। इतना ही नही वह अपनी पत्नी लाना को शॉन माइकल्स 'नई फिल्म में सीजीआई-एड में चाहते थे, रुसेव ने खुद को बल्गेरियाई जॉर्ज क्लूनी के रुप में वर्णित किया। जब एक मजाक के दौरान ऐसा लगा जैसे शॉन माइकल्स के चेहरे पर में बमबारी हुई हो। यूरोपीय हील रुसेव ने कहा कि यह एक अमेरिकी मजाक होना चाहिए क्योंकि वह यहा नहीं मिले। बल्गेरियाई ब्रूट की तरफ से पियरलेस कॉमिक टाइमिंग और लाना का सुंदर लगना बहुत अच्छा लग रहा था। #2 बुरी बात: ड्रयू गैलेहर ? raw-drew-gallagher-2-1484025577-800 क्या हमारा काउंटडाउन हमारे प्रिय माइकल कोल के बिना हो सकता हैं? क्रूज़वेट क्लासिक प्रतियोगिता के दौरान जैक गैलेहर चारों तरफ ड्रयू गुलक के साथ अलग-अलग मूव्स कर रहे थे। माइकल कोल ने इसमें बहुत सुर्खियां बटोरी, क्योंकि वह उनके नामों को संयुक्त रुप से लेना चाहते थे और वास्तव में उन्होंने इसकी और एक कदम भी बढ़ा दिया। उन्होंने दोनों के नाम को एक साथ मिलाया और दो पुरुषों को ड्रयू गैलेगर के नाम से एक साथ बुलाया। इससे दोनों रैसलर उल्लसित और लापरवाह हो गए। बिग कैस माइक्रोफोन पर शानदार थे, लेकिन इस हफ्तें वह रिंग पर ज्यादा अच्छे दिख रहे थे। जिंदर महल के साथ अपने मैच के दौरान उन्होंने ईस्ट रिवर क्रासिंग को मिला दिया और इसे पहले से कही ज्यादा नक़ली बना दिया। हमें यकीन है कि यह सिर्फ उनके लिए एक ऑफ नाइट थी, और बहुत जल्द ही वह पूरी ताकत से वापस आएंगे। #3 अच्छी बात: रॉयल रंबल पर न्यू एंट्री raw-royal-rumble-1484025920-800 इस साल का रॉयल रंबल टेक्सास के सैन एंटोनियो के Alamodome में होगा। जिसमें 60,000 लोगों के बैठनें की जगह है। क्या WWE को इस इंवेट को विशेष बनाने के लिए बड़े नामों की जरूरत है। शॉन माइकल्स के साथ रॉयल रंबल को देखना और भी अच्छा हो जाएगा, यह बात हम सब जानते है कि वो दोबारा रिंग में आकर रैसलिंग नहीं कर सकते, लेकिन हार्टब्रेक किड के लिए कभी भी कुछ भी नामुमकिन नहीं होता। अगर वो मैच जीत जाते है, तो निश्चित ही क्राउड़ को काफी मज़ा आएगा। अंडरटेकर और सेथ रॉलिंस दोनों ही रंबल मैच का हिस्सा होंगे जो एक राहत की बात है। अकेले अंडरटेकर की इस सप्ताह हुई एंट्री ने 'सर्वश्रेष्ठ' क्वालीफाई किया। रॉ के इस शो में दो बड़े लेजेंड शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर ने वापसी की ,साथ में अंडरटेकर ने इस बात का ऐलान किया कि वो भी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। #4 अच्छी बात: फॉर्मेट में बदलाव no-long-authority-promo-1484026157-800 (1) शुरुआत से ही रॉ एक ही फॉर्मेट में आता रहा है , सबसे पहले स्टेफ़नी मैकमोहन आती है और कुछ मैचों का ऐलान करती है और इन सब में स्टेफ़नी 30 मिनट का समय ले लेती थी। लेकिन शुक्र है, कि इस सप्ताह फॉरमेट में बदलाव हुआ, स्टेज के पीछे के सेगमेंट के बाद से सीधा मैच शुरु हुआ। अंत में बात करें तो कुछ शिकायतों के साथ इस हफ्तें की रॉ काफी रही । इस एपिसोड़ की एक खास पिक्चर जिसे आप नीचें देंख सकते हैं। raw-hottest-chicks-1484026291-800

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications