इस साल का रॉयल रंबल टेक्सास के सैन एंटोनियो के Alamodome में होगा। जिसमें 60,000 लोगों के बैठनें की जगह है। क्या WWE को इस इंवेट को विशेष बनाने के लिए बड़े नामों की जरूरत है। शॉन माइकल्स के साथ रॉयल रंबल को देखना और भी अच्छा हो जाएगा, यह बात हम सब जानते है कि वो दोबारा रिंग में आकर रैसलिंग नहीं कर सकते, लेकिन हार्टब्रेक किड के लिए कभी भी कुछ भी नामुमकिन नहीं होता। अगर वो मैच जीत जाते है, तो निश्चित ही क्राउड़ को काफी मज़ा आएगा। अंडरटेकर और सेथ रॉलिंस दोनों ही रंबल मैच का हिस्सा होंगे जो एक राहत की बात है। अकेले अंडरटेकर की इस सप्ताह हुई एंट्री ने 'सर्वश्रेष्ठ' क्वालीफाई किया। रॉ के इस शो में दो बड़े लेजेंड शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर ने वापसी की ,साथ में अंडरटेकर ने इस बात का ऐलान किया कि वो भी रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे।