एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के बाद हुआ रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा। इल रॉ में कुछ बेहद अच्छे पल रहे तो कई बुरे मौके भी आए। समरस्लैम को लेकर बिल्डअप शुरू हो चुका है। पूरा एपिसोड आज समरस्लैम पर भी निर्भर रहा। हालांकि इस शो में कुछ और अच्छा हो सकता था। ये बुरा शो नहीं था लेकिन कुछ बुकिंग फैंस को पसंद नहीं आई होंगी। कर्ट एंगल ने शो को शानदार बनाने के लिए कई बड़े मैचों का एलान शुरूआत में ही कर दिया था। लेकिन कहीं ना कहीं कुछ मैचों में भारी गलतियां देखने को मिली थी। आइए बात करते है रॉ में हुए अच्छे और बुरे पलों के बारे में।
#अच्छा:लैसनर का समरस्लैम के लिए कंफर्म होना
ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद से ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए। शो में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के बिना मजा नहीं आ रहा था। कर्ट एंगल ने भी लैसनर के प्रति कड़ा रूख अपनाया और कहा कि वो नहीं आए तो उनकी चैंपियनशिप छिन जाएगी। पॉल हेेमन ने आकर कर्ट एंगल की बात को काटा। कर्ट एंगल ने कह दिया कि उन्होंने लैसनर का मैच समरस्लैम में तय कर दिया है। और ये सुनकर फैंस को खुशी हुई। क्योंकि काफी दिनों से ये फैंस चाहते थे।
बुरा: हार के बाद भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप में मौका देना?
हम ये समझ सकते है कि लैश्ले और फिन बैलर ब्रॉक लैसनर से लड़ने के लिए क्वालीफाई कर सकते है। लेकिन सैथ रॉलिंस का क्वालीफाई मैच में होना समझ से बाहर है। क्या डॉल्फ जिगलर के साथ उनकी फ्यूड खत्म हो गई? क्या रोमन रेंस लैश्ले के खिलाफ नहीं हारे? बिना बात के किसी भी सुपरस्टार को मैच में शामिल करना कहीं ना कहीं गलत है। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को फिर मौका देना गलत है। ये लॉजिक किसी को समझ नहीं आया कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।
#अच्छा: दो अच्छे मैच
प्रोडेक्ट के बारे में आप कुछ भी अभी सोच लें लेकिन ये बात कहना गलत होगा कि सुपरस्टार्स ने अच्छा काम नहीं किया। रॉ में दो ट्रिपल थ्रैट मैच हुए। दोनों ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस ने पहले सोचा था कि कुछ खास नहीं होगा। लेकिन शो का अंत भी शानदार तरीके से हुआ। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने शानदार प्रदर्शन किया। फैंस का टिकट का पैसा इन दोनों ने बर्बाद नहीं जाने दिया।
बुरा: एक्सट्रीम रूल्स का रीमैच
अगले हफ्ते फिर से रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का मुकाबला होगा। अगर ऐसा ही करना था तो फिर एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों के मैच की क्या जरूरत थी। एक्सट्रीम रूल्स में जो मैच देखने को मिला वो ही अगले हफ्ते भी देखने को मिलेगा। ये कहीं ना कहीं गलत है। एक नया मैच यहां जोड़ना चाहिए था।
अच्छा:समरस्लैम के लिए मैच कंफर्म होना
समरस्लैम के लिए एक अच्छा मैच बुक कर दिया गया है। एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला रोंडा राउजी के साथ होगा। WWE ने ये मैच बुक कर के एक नई ऊर्जा दे दी है। ये पैसा वसूल मैच होगा। रोंडा के लिए एक तरफ ये काफी खुशी की बात होगी। वो इसी पल का इंतजार कर रही थी। और फैंस भी चाहते है कि उन्हें बड़े मंच पर देखा जाए।
बुरा:कई सैगमेंट शो को भरने के लिए डाले गए
क्राउड को तीन घंटे एंटरटेन करना बहुत मुश्किल होता है। यहीं वजह है कि आज के शो में कुछ सैगमेंट समझ से परे थे। शो को पूरा करने के लिए इनका इस्तमाल किया गया। हालांकि फ्यूचर के लिए काफी अच्छा था। लेकिन इस समय ऐसे सैगमेंट को डालना किसी के समझ नहीं आया और ना ही इनका कोई महत्व था।
अच्छा/ बुरा: जिगलर VS बॉबी रूड
बॉबी रूड की बुकिंग इस समय कुछ खास नहीं चल रही है। जिगलर के साथ उनका मैच तो काफी अच्छा रहा लेकिन फैंस का इस मैच के लिए कोई समर्थन नहीं मिल पाया। NXT में बॉबी रूड ने हील के रूप में काफी अच्छा किरदार निभाया था। लेकिन अभी तक WWE में उनका रोल कुछ समझ नहीं आया है। उम्मीद ये है कि आगे जाकर बॉबी रूड की बुकिंग कुछ खास होगी।