एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के बाद हुआ रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा। इल रॉ में कुछ बेहद अच्छे पल रहे तो कई बुरे मौके भी आए। समरस्लैम को लेकर बिल्डअप शुरू हो चुका है। पूरा एपिसोड आज समरस्लैम पर भी निर्भर रहा। हालांकि इस शो में कुछ और अच्छा हो सकता था। ये बुरा शो नहीं था लेकिन कुछ बुकिंग फैंस को पसंद नहीं आई होंगी। कर्ट एंगल ने शो को शानदार बनाने के लिए कई बड़े मैचों का एलान शुरूआत में ही कर दिया था। लेकिन कहीं ना कहीं कुछ मैचों में भारी गलतियां देखने को मिली थी। आइए बात करते है रॉ में हुए अच्छे और बुरे पलों के बारे में। #अच्छा:लैसनर का समरस्लैम के लिए कंफर्म होना ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद से ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए। शो में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के बिना मजा नहीं आ रहा था। कर्ट एंगल ने भी लैसनर के प्रति कड़ा रूख अपनाया और कहा कि वो नहीं आए तो उनकी चैंपियनशिप छिन जाएगी। पॉल हेेमन ने आकर कर्ट एंगल की बात को काटा। कर्ट एंगल ने कह दिया कि उन्होंने लैसनर का मैच समरस्लैम में तय कर दिया है। और ये सुनकर फैंस को खुशी हुई। क्योंकि काफी दिनों से ये फैंस चाहते थे। IT'S HAPPENING! @BrockLesnar WILL defend his #UniversalTitle at #SummerSlam! #RAW @HeymanHustle @RealKurtAngle pic.twitter.com/uFLesEp1aZ — WWE (@WWE) July 17, 2018