WWE Raw, 13 अगस्त 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

तीन घंटे का शो होने के कारण कई बार रॉ बोरिंग हो जाती है, लेकिन इस हफ्ते ऐसा नहीं था। समरस्लैम से पहले हुआ रॉ का आखिरी एपिसोड काफी शानदार रहा। शो में काफी कुछ देखने को मिला, डीन एंब्रोेज ने शानदार वापसी की, तो लैसनर ने रेंस के ऊपर हमला किया। पिछले कुछ समय की तुलना में रॉ का यह एपिसोड काफी दमदार रहा और फैंस को भी इसमें काफी मजा आया। हालांकि इसके अलावा शो ऐसा कुछ भी हुआ, जिससे बचा जा सकता था। आइए नजर डालते हैं समरस्लैम से पहले हुई रॉ के आखिरी एपिसो़ड की अच्छी और बुरी बातों पर:

Ad

1, अच्छी बात: डीन एंब्रोज की वापसी

डीन एंब्रोज ने रॉ के मेन इवेंट में धमाकेदार अंदाज में वापसी की। इसके अलावा पूरे शो के दौरान कमेंट्री करने वालीं रैने यंग ने इस सैगमेंट के दौरान कुछ नहीं कहा। यह पूरा सैगमेंट काफी अच्छा था और एंब्रोज की इससे शानदार वापसी नहीं हो सकती थी।
Ad
Ad

इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि एंब्रोज रॉ में वापसी कर सकते हैं और हुआ भी कुछ वैसा ही। क्राउड की तरफ से भी उन्हें अच्छा समर्थन मिला, साथ में एंब्रोज नए लुक में भी नजर आए।

1, बुरी बात: मिड मैच प्रोमो

3 घंटे के शो में दर्शकों को अपने साथ जोड़ पाना काफी मुश्किल हो जाता है और ऊपर से अगर मैच के दौरान दर्शकों का ध्यान भटका दिया जाए, तो उससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता। इस हफ्ते समरस्लैम के लिए किए गए मिड मैच प्रोमो काफी खराब थे और उनसे बचा जा सकता था। उनका मैच से कोई भी लेना-देना नहीं था। खासकर बॉबी रूड और टाइटस वर्ल्डवाइड vs ऑथर्स ऑफ पेन और मोजो राउली के बीच मैच के दौरान हुए प्रोमो की जरूरत नहीं थी। यहां तक कि सुपरस्टार्स को एंट्रेंस भी नहीं मिली।

2, अच्छी बात: रोमन रेंस और पॉल हेमन

पिछले हफ्ते पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को लेकर प्रोमो दिया और इस हफ्ते उन्होंने रोमन रेंस को अपना क्लाइंट बनाने की पूरी कोशिश भी की। यहां तक कि उन्होंने समोअन में भी बात की।

इसके बाद हेमन ने रेंस की आँख में पेपर स्प्रे डाला और उसके बाद लैसनर ने आकर रेंस के ऊपर हमला किया। ब्रॉक लैसनर अब पूरी तरह से हील बन गए हैं। रेंस और लैसनर के बीच तीन मैच हुए हैं और इस मैच का बिल्डअप सबसे शानदार तरीके से किया गया है।

2, बुरी बात: एलिसा फॉक्स की गलती

इस हफ्ते नटालिया अपने पिता के निधन के बाद मैच नहीं लड़ पाईं। उनकी जगह एलेक्स ब्लिस का सामना एंबर मून से हुआ। एलिसा फॉक्स इस मैच में दखल देने वाली थीं। हालांकि उनसे बड़ी गलती देखने को मिली। एलिसा फॉक्स को एक बार फिर NXT में भेज देना चाहिए। फॉक्स ने एक छोटी से चीज़ को खराब कर दिया।

3, अच्छी बात: जिम नेडहार्ट को दी गई श्रद्धांजलि

जिम नेडहार्ट की निधन की खबर सुनकर सभी को काफी दुख हुआ और रॉ में भी उनके प्रति सम्मान दिखाया गया। शो के दौरान रोंडा राउजी ने जिम नेडहार्ट को लेकर प्रोमो दिया। इसके अलावा उनको लेकर शानदार वीडियो पैकेज भी देखने को मिला। रोंडा राउजी के अलावा द रिवाइवल ने भी अपने ही अंदाज में जिन नेडहार्ट को श्रद्धांजली दी, जोकि काफी शानदार था।

3, बुरी बात: मिकी जेम्स कहां हैं?

मिकी जेम्स और एलेक्स ब्लिस एक दम ही अच्छी दोस्त बन गईं, जिसे देखकर काफी हैरानी हुई। अब मिकी जेम्स की जगह एलिसा फॉक्स ने ले ली हैं। हालांकि एक चीज़ समझ में नहीं आ रही कि यह फैसला आखिर किस वजह से लिया गया? WWE को अपने फैसले को लेकर कुछ चीजों को क्लीयर करना चाहिए।

4, अच्छी और बुरी बात: रैने यंग की कमेंट्री

इस बात की उम्मीज की गई थी कि रैने यंग अच्छी कमेंटेटर साबित होंगी। हालांकि ऐसा नहीं था, वो थोड़ी नर्वस दिखीं औऱ उनमें आत्मविश्वास की कमी भी देखने को मिली। हालांकि वो फिर भी कोचमैन से बेहतर थीं और वक्त के साथ उनमें सुधार भी जाएग। आने वाले समय में वो और भी अच्छा कर सकती हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications