2, अच्छी बात: रोमन रेंस और पॉल हेमन
Ad
पिछले हफ्ते पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को लेकर प्रोमो दिया और इस हफ्ते उन्होंने रोमन रेंस को अपना क्लाइंट बनाने की पूरी कोशिश भी की। यहां तक कि उन्होंने समोअन में भी बात की।
इसके बाद हेमन ने रेंस की आँख में पेपर स्प्रे डाला और उसके बाद लैसनर ने आकर रेंस के ऊपर हमला किया। ब्रॉक लैसनर अब पूरी तरह से हील बन गए हैं। रेंस और लैसनर के बीच तीन मैच हुए हैं और इस मैच का बिल्डअप सबसे शानदार तरीके से किया गया है।
Edited by Staff Editor