तीन घंटे का शो होने के कारण कई बार रॉ बोरिंग हो जाती है, लेकिन इस हफ्ते ऐसा नहीं था। समरस्लैम से पहले हुआ रॉ का आखिरी एपिसोड काफी शानदार रहा। शो में काफी कुछ देखने को मिला, डीन एंब्रोेज ने शानदार वापसी की, तो लैसनर ने रेंस के ऊपर हमला किया। पिछले कुछ समय की तुलना में रॉ का यह एपिसोड काफी दमदार रहा और फैंस को भी इसमें काफी मजा आया। हालांकि इसके अलावा शो ऐसा कुछ भी हुआ, जिससे बचा जा सकता था। आइए नजर डालते हैं समरस्लैम से पहले हुई रॉ के आखिरी एपिसो़ड की अच्छी और बुरी बातों पर: 1, अच्छी बात: डीन एंब्रोज की वापसी डीन एंब्रोज ने रॉ के मेन इवेंट में धमाकेदार अंदाज में वापसी की। इसके अलावा पूरे शो के दौरान कमेंट्री करने वालीं रैने यंग ने इस सैगमेंट के दौरान कुछ नहीं कहा। यह पूरा सैगमेंट काफी अच्छा था और एंब्रोज की इससे शानदार वापसी नहीं हो सकती थी। . @ReneeYoungWWE wasn’t commentating during Dean Ambrose’s return because she was too busy doing this... #WWE #Raw pic.twitter.com/bEgwi4mivx — Scott Fishman (@smFISHMAN) August 14, 2018 इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि एंब्रोज रॉ में वापसी कर सकते हैं और हुआ भी कुछ वैसा ही। क्राउड की तरफ से भी उन्हें अच्छा समर्थन मिला, साथ में एंब्रोज नए लुक में भी नजर आए।