मंडे नाइट रॉ के पिछले हफ्ते का शो कुछ खास नहीं होने के बाद कंपनी के ऊपर इस हफ्ते अच्छा करने का दबाव था। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ का एपिसोड शानदार रहा और फैंस इसे लंबे समय तक याद रखेंगे।
इस हफ्ते के शो पर कई शानदार मुकाबले और स्टोरलीइन बिल्डअप देखने को मिली। शो के दौरान हमें कई अच्छी चीजें देखने को मिली लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि शो में सब कुछ अच्छा ही हुआ। हर हफ्ते की तरह हम इस हफ्ते भी रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के आइए एक नजर डालते हैं रॉ के शो में हुई अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: लेजेंड्स के बीच लड़ाई
WWE के सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मुकाबले में अब काफी समय बचा है ऐसे में WWE इस मुकाबले को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
इस हफ्ते की रॉ में मेन इवेंट में ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन पूरी तरह से डीएक्स पर हावी रहे। रॉ पर हुआ ये सेगमेंट इस एपिसोड का सबसे शानदार हिस्सा था। अंडरटेकर के साथ केन की वापसी से इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है कि Crown Jewel इवेंट में द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन और डीएक्स के बीच मुकाबला हो सकता है।
बुरी बात: बैरन कॉर्बिन की शर्त
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में डॉल्फ ज़िगलर और रोमन रेंस के बीच मुकाबला हुआ लेकिन बैरन कॉर्बिन का यह फैसला कि Crown Jewel इवेंट से पहले रेंस अपना टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे, यह आइडिया किसी को पसंद नहीं आया।
हमारे ख्याल से WWE क्रिएटिव टीम को इस पर जरूर ध्यान देना होगा साथ ही उन्हें कॉर्बिन को यह भी बताना होगा कि कैमरे के सामने उन्हें किस मुकाबले का ऐलान करना या नहीं। भले ही यह मुकाबला अच्छा था लेकिन रोमन रेंस को डॉल्फ ज़िगलर के साथ मुकाबले में बुक करने का कोई तुक नहीं बनता है।
अच्छी बात: चार अच्छे सिंगल्स मुकाबले
रॉ के इस हफ्ते को शो में हमें 4 शानदार सिंगल्स मुकाबले देखने को मिले जिसमें एम्ब्रोज़ बनाम स्ट्रोमैन, रोमन रेंस बनाम ज़िगलर, सैथ रॉलिंस बनाम मैकइंटायर के बीच हुए मुकाबले शामिल हैं।
इसके अलावा रोंडा राउजी बनाम रूबी रायट का भी मुकाबला काफी शानदार था। रोंडा राउजी हफ्ते दर हफ्ते फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहीं हैं और यह काफी शानदार बात है।
बुरी बात: कॉनर का बॉबी रूड को हराना
शायद आपको याद होगा जब बॉबी रूड NXT में थे तब वह टॉप पर हुआ करते थे। इसके बाद जब वह स्मैकडाउन लाइव में आए तो वह यूएस चैंपियन थे लेकिन आज वह कॉनर से मुकाबला हार रहे हैं।
ईमानदारी से कहें तो हमें लगता है कि WWE को बॉबी रूड के टैलेंट की पहचान नहीं है और वह रोस्टर पर बॉबी रूड को पूरी तरह से खराब कर रहे हैं।
अच्छी बात: फैंस का गुस्सा
मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते में फैंस की शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली। इससे हम कह सकते हैं कि फैंस को इस हफ्ते का शो काफी पसंद आया।
सबसे शानदार चीज तब हुई तब केविन ओवंस और इलायस ने अपने सेगमेंट के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि फैंस उन्हें बू करने लगे। इस दौरान क्राउड का रिएक्शन देखने लायक था।
बुरी बात: लियो रश का प्रोमो
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में लियो रश ने एक बड़े मौके को गंवा दिया। आज के एपिसोड में जहां फैंस हील के खिलाफ थे वहीं लियो रश अपने प्रोमो के दौरान काफी मजाकिया अंदाज में नज़र आए।
हमें लगता है कि लियो ने यह मौका गंवा दिया साथ ही यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका प्रोमो केवल समय की बर्बादी था।
अच्छी बात/ बुरी बात: ऑथर्स ऑफ पेन बनाम बी टीम
वर्तमान में ऑथर्स ऑफ पेन के लिए प्रतिद्वंदी मौजूद है क्योंकि बैरन कॉर्बिन के वह सबसे पसंदीदा टैग टीम में से एक हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बी टीम को ऐसा दिखाया जा रहा है कि वह एक बड़ी चुनौती देने में कामयाब नहीं होंगे। अब यह आपको सोचना है कि इसे आप शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।